विज्ञापन
This Article is From May 10, 2022

BJP नेता ने PM मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने पर केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की

मोहाली में पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में राजू ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला जिसमें केजरीवाल ने एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ ‘‘बेहद परेशान करने एवं चौकाने वाली और अपमानजनक’’ टिप्पणी की. 

BJP नेता ने PM मोदी के खिलाफ टिप्पणी करने पर केजरीवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज की
राजू ने पुलिस से दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया.
चंडीगढ़:

बीजेपी (BJP) नेता और भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के पूर्व अधिकारी जगमोहन सिंह राजू (Jagmohan Singh Raju) ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के नेता अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पंजाब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मोहाली में पुलिस में दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में राजू ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर एक वीडियो मिला जिसमें केजरीवाल ने एक रैली के दौरान प्रधानमंत्री के खिलाफ ‘‘बेहद परेशान करने एवं चौकाने वाली और अपमानजनक'' टिप्पणी की. 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता राजू ने अमृतसर पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से 2022 का राज्य विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें जीत नहीं मिली. अपनी शिकायत में राजू ने दावा किया कि केजरीवाल ने अपनी टिप्पणी में प्रधानमंत्री मोदी पर पाकिस्तान के साथ तालमेल रखने का आरोप लगाया था और दावा किया कि आम आदमी पार्टी के नेता अपनी टिप्पणी से चुनी हुई सरकार के खिलाफ नफरत फैलाने, असंतोष भड़काने का प्रयास कर रहे थे.

राजू ने अपनी शिकायत में कहा, ‘‘जनता के समक्ष इस तरह के बयान इस देश की राजधानी के एक मौजूदा मुख्यमंत्री द्वारा जानबूझकर उकसाने वाले हैं.'' उन्होंने पुलिस से दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया.

इसे भी पढ़ें : बग्गा के पिता का दावा: मेरे बेटे से डरते हैं केजरीवाल, डराने के लिए किया पंजाब पुलिस का इस्तेमाल

CM केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन के मामले में FIR, दिल्ली पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया

पंजाब पुलिस ने बीजेपी नेता तजिंदर बग्गा को CM अरविंद केजरीवाल को धमकाने के आरोप में किया अरेस्ट

इसे भी देखें :केजरीवाल मेरे बेटे से डरते हैं, AAP में शामिल कराना चाहते थे : तजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता बोले

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com