दिल्ली की केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने NDTV से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा दिल्ली पुलिस ने मुझसे सवाल पूछे. पहला- क्या अरविंद केजरीवाल को पता था कि आप इस कार्यक्रम में जा रहे हैं? तो मैंने बताया ना अरविंद केजरीवाल जी को और ना ही मेरी पार्टी को पता था कि मैं इस प्रोग्राम में जा रहा हूं. दूसरा उन्होंने पूछा कि आप मंत्री की हैसियत से गए थे या फिर निजी तौर पर गए थे, तो मैंने उनको बताया कि मैं निजी तौर पर गया था. तीसरा उन्होंने पूछा कि क्या 22 प्रतिज्ञाएं आज भी प्रासंगिक हैं तो मैंने बताया हां बाबा साहब की 22 प्रतिज्ञा आज भी प्रासंगिक हैं. जांच अधिकारी डीसीपी से बात करने की बात कह रहा था लेकिन मुझे पता है वह बीजेपी मुख्यालय गए होंगे मेरे बयान को लेकर लगभग 3.5 घंटे उन्होंने पूछताछ की.
प्रवेश वर्मा पर हेट स्पीच का आरोप लगा है माइनॉरिटी को लेकर लेकिन उन पर कोई खास कार्रवाई होती नहीं दिख रही? इसपर राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि इनका चरित्र सबके सामने आ रहा है. इनके सांसद एक बहुत बड़े समाज को आतंकित कर रहे हैं. केंद्र की सरकार के सांसद और मंत्री हेट स्पीच देते हैं. लेकिन उनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं होता. मुझे तो इस बात पर भी कभी-कभी दुख महसूस होता है कि सर्वोच्च न्यायालय और उच्च न्यायालय के जजमेंट में भी कभी-कभी न्याय नजर नहीं आता.
आपकी पार्टी आपके साथ इस मामले में खड़ी नहीं हुई, प्रवेश वर्मा के खिलाफ भी मुखर होकर नहीं बोल रही, स्टैंड नहीं ले रही? इस सवाल पर उन्होंने कहा, बीजेपी यही चाहती है कि अरविंद केजरीवाल जो काम की राजनीति कर रहे हैं बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य की राजनीति कर रहे हैं, उसपर रोक लगे. गुजरात में बीजेपी हार रही है इसलिए यह हिन्दू कार्ड खेल रही है.
क्या हिंदू नाराज ना हो जाए या आम आदमी पार्टी पर एंटी हिंदू होने के आरोप ना लगे इसलिए आप का इस्तीफा स्वीकार हो गया और प्रवेश वर्मा के भाषण के बारे में भी पार्टी स्टैंड नहीं ले रही? इसपर उन्होंने कहा मेरे माता-पिता कहा करते थे कि एक चुप सौ को हराता है. राजनीति में सही परिस्थिति का इंतजार करना चाहिए जल्दबाजी में भाव आवेश में आकर कुछ भी बोल देना कई बार बहुत लोगों को आगे बढ़ा देता है. जो व्यक्ति या जो पार्टी देश तोड़ने का काम कर रही है नफरत का वातावरण बना रही है जो छुआछूत ऊंच-नीच की भावना को बनाए रखना चाहती है मैं किसी कीमत पर ऐसी पार्टी को आगे नहीं बढ़ने दे सकता.
Video : बीजेपी नेताओं के नफरती बयान देने का सिलसिला जारी, कांग्रेस ने कार्रवाई ने होने पर उठाए सवाल
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं