विज्ञापन
Story ProgressBack

BJP देश को जाति, पंथ, धर्म के नाम पर बांट रही है : राहुल गांधी

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को धर्म और भाषा के नाम पर आपस में लड़ने के लिए उकसाती है.

Read Time: 3 mins
BJP देश को जाति, पंथ, धर्म के नाम पर बांट रही है : राहुल गांधी

ईटानगर: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के शनिवार को अरुणाचल प्रदेश में प्रवेश करने के तुरंत बाद राहुल गांधी ने भाजपा पर जाति, पंथ और धर्म के नाम पर देश को विभाजित करने का आरोप लगाया. दोईमुख के निवासियों के साथ बातचीत करते हुए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि भाजपा लोगों को धर्म और भाषा के नाम पर आपस में लड़ने के लिए उकसाती है.

उन्होंने दावा किया, ‘‘भाजपा कुछ उद्योगपतियों के हित के लिए काम करती है, न कि उन लोगों के हित के लिए जो बेहद परेशानियों का सामना कर रहे हैं. दूसरी ओर, कांग्रेस लोगों को एकजुट करने और उनकी बेहतरी के लिए काम करती है.'' कांग्रेस नेता ने कहा कि 6,713 किलोमीटर लंबी ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा' का उद्देश्य ‘‘पूर्वोत्तर क्षेत्र के लोगों की पीड़ा को उठाना है.''

यह यात्रा 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई थी और 20 मार्च को मुंबई में समाप्त होगी. गांधी ने कहा, ‘‘हमने अरुणाचल प्रदेश को राज्य का दर्जा दिया और हमारी पार्टी गरीबों के मुद्दों को उठाने तथा युवाओं, महिलाओं और समाज के कमजोर वर्गों की बेहतरी के लिए काम करने के लिए हमेशा तत्पर रहती है.''

उन्होंने देश में बेरोजगारी के लिए भी भाजपा पर सवाल उठाए. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘भाजपा शासन में, न तो सरकार लोगों की शिकायतें सुनने के लिए तैयार है और न ही मीडिया उनके मुद्दों को उठाता है. यात्रा के दौरान मैं सुबह से शाम तक कई घंटों की यात्रा कर रहा हूं और जगह-जगह रुककर लोगों का दुख-दर्द सुन रहा हूं.''

इससे पहले, पापुम पारे जिले में गुमटो चेकगेट पर कांग्रेस की अरुणाचल प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नबाम तुकी ने राहुल गांधी का स्वागत किया और वहां ध्वज सौंपने का कार्यक्रम आयोजित हुआ. ध्वज सौंपने से संबंधित समारोह तुकी और कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष भूपेन बोरा के बीच हुआ तथा इस मौके पर दोनों राज्यों के वरिष्ठ कांग्रेस नेता मौजूद थे.

पारंपरिक ‘‘नयीशी'' टोपी पहने गांधी सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ दोईमुख पहुंचे जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. पार्टी सूत्रों ने बताया कि दोईमुख से गांधी बस से नाहरलागुन पहुंचे और वहां रेहड़ी-पटरी वालों से बातचीत की.

ये भी पढे़ं:-  
सीरिया में ईरान से जुड़े नेताओं की चल रही थी बैठक, इजरायल ने दाग दी मिसाइल, 5 की मौत

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नौकरी का वादा कर महिला से ठगे 39 लाख रुपये, केस दर्ज
BJP देश को जाति, पंथ, धर्म के नाम पर बांट रही है : राहुल गांधी
NDTV के इंटरव्यू में कही PM मोदी की बात हुई सच, सैम पित्रोदा फिर बनाए गए कांग्रेस के ओवरसीज अध्यक्ष
Next Article
NDTV के इंटरव्यू में कही PM मोदी की बात हुई सच, सैम पित्रोदा फिर बनाए गए कांग्रेस के ओवरसीज अध्यक्ष
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;