विज्ञापन
This Article is From Apr 21, 2013

पीएम प्रत्याशी का नाम घोषित करने में जल्दबाजी नहीं : राजनाथ

नई दि्ल्ली: नरेंद्र मोदी के नाम को आगे बढ़ाने के विचार के प्रतिकूल सहयोगी दलों जेडीयू और शिवसेना का बेशक बीजेपी पर प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने के लिए दबाव बढ़ रहा हो, लेकिन बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह इस विषय पर किसी तरह की जल्दबाजी में नहीं हैं।

बहरहाल, वह जेडीयू के साथ गठबंधन नहीं तोड़ना नहीं चाहते और इस विषय से जुड़े मुद्दों को सुलझाना चाहते हैं।
 जहां नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने की मांग बढ़ रही है, वहीं पार्टी के अन्य नेताओं की तरह राजनाथ ने गुजरात के मुख्यमंत्री को पार्टी का सबसे लोकप्रिय नेता करार दिया है और नेतृत्व के मुद्दे पर वह अभी अपना पत्ता खोलने की जल्दबाजी में नहीं हैं।

राजनाथ सिंह ने कहा, एनडीए की उपयुक्त समय में इस विषय (प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार) पर बैठक होगी। बीजेपी अध्यक्ष से जेडीयू की ओर से इस वर्ष के अंत तक बीजेपी के प्रधनमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम घोषित करने की समयसीमा निर्धारित किए जाने के बारे में पूछा गया था।

पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के कुछ लोगों की ओर से सामने आ रहे सुझावों पर भी बीजेपी अध्यक्ष ने सतर्क प्रतिक्रिया व्यक्त की। राजनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार किसे बनाना है और इससे जुड़े सभी विषयों पर पार्टी संसदीय बोर्ड निर्णय करेगा। उन्होंने कहा, हमारी पार्टी में इसके लिए कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है और कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री पद के लिए दावा नहीं करता है।

गौरतलब है कि जेडीयू नरेंद्र मोदी को बीजेपी के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के विचार का विरोध कर रही है और उसने अगले साल मई में होने वाले आम चुनाव के लिए एनडीए का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार इस वर्ष दिसंबर तक घोषित करने की मांग की है। जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मोदी को परोक्ष रूप से निशाना बनाया था। इस बारे में पूछे जाने पर राजनाथ ने कहा, जेडीयू की ओर से दबाव का सवाल ही नहीं है। हमारे सहयोगी कुछ सलाह दे रहे हैं। हम इन विषयों को देखेंगे और इस बारे में निर्णय करेंगे कि क्या करना है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com