विज्ञापन
This Article is From Apr 06, 2020

BJP का स्थापना दिवस : पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की अपील, आज एक वक्त खाना न खाएं कार्यकर्ता

BJP Sthapana Diwas: आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) का स्थापना दिवस है. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि आज एक समय का भोजन का त्याग कर दें.

BJP का स्थापना दिवस : पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की अपील, आज एक वक्त खाना न खाएं कार्यकर्ता
JP Nadda on BJP Sthapana Diwas: नड्डा ने की कार्यकर्ताओं से अपील
नई दिल्ली:

आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) का स्थापना दिवस (BJP Sthapana Diwas) है. इस मौके पर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि आज एक समय का भोजन का त्याग कर दें. पार्टी की ओर से कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच कार्यकर्ताओं को कई दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं जिसमें कहा गया है कि कार्यकर्ता पार्टी कार्यालयों और घरों में बीजेपी का नया झंडा लगाएं, इस दौरान दूरी बनाए रखें, घर पर श्याम प्रसाद मुखर्जी और दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण करें,  सभी कार्यकर्ता एक समय के भोजन का त्याग कर  कोरोना वायरस के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति व्यक्त करें, जरूरतमंदों तक भोजन का पैकेट पहुंचाएं, ऐसी व्यवस्था बनाएं कि बूथ के हर व्यक्ति के घर पर हाथ से बने दो मास्क जरूर पहुंच जाएं, फेसकवर बनाने और वितरण के वीडियो सोशल मीडिया पर डालें, सभी कार्यकर्ता 40 लोगों से PM Care फंड में 100 रुपये का अनुदान कराएं, कम से कम 5 लोगों से धन्यवाद पत्र उनके नाम लें जो इस बीमारी के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, जैसे पुलिस, डॉक्टर, सफाई कर्मी, नर्स, सरकारी कर्मचारी, पार्टी और वरिष्ठ नेताओं के बारे में अपने घर में मौजूद साहित्य पढ़ें. 

देश में कितने हैं कोरोना के मरीज 
भारत में कोरोनावायरस का कहर रुक नहीं रहा है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या ने चार हजार का आंकड़ा पार कर लिया है. भारत में कोरोनावायरस से अबतक 109  लोगों की मौत हो चुकी है और 4067 इसके संक्रमण के शिकार हुए हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com