विज्ञापन
This Article is From Feb 04, 2024

PM मोदी के खिलाफ ममता के बयान पर BJP का अनोखा प्रदर्शन, CM की तस्वीर को पिलाया 'शहद'

मुख्यमंत्री ने कथित तौर पर पश्चिम बंगाल के लिए मनरेगा की बकाया धनराशि जारी करने की मांग को लेकर अपने हालिया धरने के दौरान मोदी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था.

PM मोदी के खिलाफ ममता के बयान पर BJP का अनोखा प्रदर्शन, CM की तस्वीर को पिलाया 'शहद'
भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे ममता बनर्जी की भाषा को ''मधुर'' करना चाहते हैं.
कोलकाता :

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की कथित आपत्तिजनक टिप्पणी के प्रति विरोध जताने के लिए भाजपा समर्थकों (BJP Supporters) ने रविवार को नया तरीका इस्तेमाल किया और टीएमसी प्रमुख की तस्वीर को सांकेतिक रूप से शहद पिलाया, ताकि उनकी ‘भाषा मधुर हो' जाए. कोलकाता में भाजपा की युवा शाखा द्वारा निकाली गई एक रैली के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे उन्हें बांग्ला भाषा की समृद्धि की याद दिलाने के लिए 19वीं सदी के विद्वान ईश्वरचंद्र विद्यासागर द्वारा लिखित एक लोकप्रिय पुस्तक 'बर्णपरिचय' की प्रतियां भी ले गए थे. 

दूसरी ओर, तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने भाजपा के लिए आत्मनिरीक्षण की आवश्यकता पर बल देते हुए आरोप लगाया कि राज्य में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और अन्य लोग भी बनर्जी के बारे में अपमानजनक तरीके से बात करते हैं.

मुख्यमंत्री ने कथित तौर पर पश्चिम बंगाल के लिए मनरेगा की बकाया धनराशि जारी करने की मांग को लेकर अपने हालिया धरने के दौरान मोदी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्द का इस्तेमाल किया था.

'यह बंगाल की संस्‍कृति और विरासत के खिलाफ'

भाजपा के युवा नेता इंद्रनील खान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जिस तरह से मोदी जी जैसे सम्मानित नेता के बारे में बात की है, हम उसकी निंदा करते हैं. यह बंगाल की संस्कृति और हमारी विरासत के खिलाफ है.''

उन्होंने कहा, “यह विद्यासागर जैसे दिग्गजों के आदर्शों के भी खिलाफ है, जिन्होंने बंगालियों को समृद्ध भाषा से परिचित कराने के लिए 'बर्धपरिचय' प्रस्तुत किया था. हम एक प्रतीकात्मक कदम के रूप में मुख्यमंत्री की तस्वीर को शहद पिला रहे हैं.''

राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के प्रति सम्मानजनक रुख अपनाया : TMC

इस पर प्रतिक्रिया देते हुए टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा कि बनर्जी ने हमेशा अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों के प्रति सम्मानजनक रुख अपनाया है, लेकिन शुभेंदु अधिकारी जैसे भाजपा नेता उन्हें ‘चोर' कहते हैं और कांग्रेस जैसे अन्य गैर-भाजपा दलों के राष्ट्रीय नेताओं के बारे में अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. घोष ने कहा, ‘‘पहले उन्हें ऐसी अभिव्यक्तियों के लिए माफी मांगने दीजिए.''

ये भी पढ़ें :

* "यात्रा मार्ग तय नहीं" : अखिलेश यादव के "निमंत्रण नहीं मिलने" के बयान पर बोली कांग्रेस
* बंगाल के लाखों मनरेगा मजदूरों के लिए खुशखरबी, इस दिन तक बैंक अकाउंट में पैसे पहुंचाएगी ममता सरकार
* BJP से डर गई हैं ममता बनर्जी, रोज रुख बदल रही: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com