विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2016

यूपी : BJP ने कांग्रेस पर लगाया OROP पर राजनीति करने का आरोप, सर्जिकल स्‍ट्राइक की हुई बात

यूपी : BJP ने कांग्रेस पर लगाया OROP पर राजनीति करने का आरोप, सर्जिकल स्‍ट्राइक की हुई बात
बुंदेलखंड में बीजेपी की दूसरी परिवर्तन रैली को संबोधित करते राजनाथ सिंह
बुंदेलखंड: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में अपनी ताकत झोंक रही बीजेपी की दूसरी परिवर्तन रैली बुंदेलखंड में हुई. इस रैली में केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मोर्चा संभाला और एक बार फिर सेना के सर्जिकल स्‍ट्राइक की बात की, साथ ही उन्‍होंने वन रैंक वन पेंशन को लेकर कांग्रेस पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया.

एलओसी के पार पाकिस्‍तान अधिकृत कश्‍मीर में आतंकियों के सात लॉन्‍चपैड ध्‍वस्‍त करने वाली सेना के सर्जिकल स्‍ट‍्राइक की चर्चा करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा 'तुम पाकिस्‍तान हमारे बहादुर सैनिकों पर हमले करने के लिए आतंकी भेजते हो, लेकिन अब तुम निश्‍च‍ित रूप से समझ गए होगे कि हम तुमसे ना सिर्फ अपने आंगन में लड़ सकते हैं बल्कि तुम्‍हारे घर में घुस सकते हैं और तुम्‍हें हरा सकते हैं.'

ओआरओपी को लागू करने को लेकर सरकार पर देरी का आरोप लगा रही कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा, 'कुछ लोग ओआरओपी पर राजनीति कर रहे हैं. क्‍या उन सरकारों ने कभी इसे लागू किया? हमारी सरकार ने यह कर दिखाया, फिर भी सेना के जवानों का इस्‍तेमाल राजनीति के लिए हो रहा है.' साथ ही उन्‍होंने कहा 'सेना का कोई भी जवान उसके नाम पर राजनीति नहीं चाहता. मैं उन सभी राजनेताओं से अपील करना चाहता हूं, कृपया उनके साथ राजनीति करना बंद करें जो हमारी सीमाओं की सुरक्षा करते हैं.'

ओआरओपी को लेकर सरकार पर हमला एक पूर्व सैनिक द्वारा अपनी पेंशन को लेकर आत्‍महत्‍या किए जाने के बाद कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्‍व में शुरू हुआ. राहुल गांधी ने हाल ही में किसानों के समर्थन में यूपी में लगभग एक महीने की यात्रा पूरी की है. उन्‍होंने राज्‍य के 403 विधानसभा क्षेत्रों में ज्‍यादातर का दौरा किया और किसानों की कर्जमाफी पर ध्‍यान केंद्रित किया. किसानों को किसान मांग पत्र भी भरने को कहा जिसमें उनकी कर्ज की राशि दर्ज हो.

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने भी किसानों की मदद की बात की. साथ ही उन्‍होंने तीन तलाक का मुद्दा भी उठाया. गौरतलब है कि कई संगठन और महिला सामाजिक कार्यकर्ता मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड से तलाक पर समान कानून मानने पर जोर दे रही हैं.

शाह ने कहा, 'कुछ दिन पहले कुछ मुस्लिम महिलाओं ने अपने अधिकारों के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. अदालत ने हमसे तीन तलाक पर हमारा रुख पूछा है. हमने एक पल भी गंवाए बिना कहा है कि हम इसके खिलाफ हैं. कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी को तीन तलाक पर बोलने दीजिए, हमने तो इसके खिलाफ हलफनामा भी दायर कर दिया है.'

बीजेपी के लिए बुंदेलखंड में मिश्रित चुनावी नतीजे मिलते रहे हैं. 2012 में विधानसभा चुनावों में पार्टी को केवल 3 सीटें ही मिल पाई थी लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 71 जीत ली थी.

हालांकि कुछ लोग बीजेपी की स्‍टार नेता उमा भारती की अपने संसदीय क्षेत्र झांसी में उपलब्‍ध नहीं होने को लेकर उनकी आलोचना करते हैं, लेकिन उन्‍होंने रैली में अपना बचाव करते हुए कहा, 'लोगों की शिकायत है कि मैं उनसे मिलती नहीं. ऐसा इसलिए क्‍योंकि मैं उनकी समस्‍या सुलझाने में असमर्थ थी. मैं बहुत असहाय महसूस कर रही थी.'

आगामी चुनावों में मुस्लिम वोटरों को लुभाने की कोशिश में लगी बसपा प्रमुख मायावती ने परिवर्तन यात्रा को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा, 'अगर बीजेपी ने अपने चुनावी वादों का एक तिहाई भी पूरा किया होता उन्‍हें यूपी में इस परिवर्तन यात्रा को शुरू करने की जरूरत ही नहीं होती. उन्‍हें वोट के लिए दलितों के साथ अच्‍छा बनने की जरूरत नहीं होती.'

बुंदेलखंड में यूपी की 403 विधानसभा सीटों में से केवल 19 सीटें ही हैं, लेकिन यह वो क्षेत्र है जो पिछले कई सालों से सुर्खियों में है. और बीजेपी के लिए बुंदेलखंड प्रतिष्‍ठा की भी लड़ाई है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com