विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2017

बीजेपी ने अल्फोंस को राजस्थान में राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया

पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू के उप राष्ट्रपति बनने के बाद राजस्थान की राज्यसभा सीट खाली हुई

बीजेपी ने अल्फोंस को राजस्थान में राज्यसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया
बीजेपी ने केंद्रीय पर्यटन राज्यमंत्री केजे अल्फोंस को राजस्थान के राज्यसभा उपचुनाव में अपना उम्मीदवार बनाया है.
नई दिल्ली: बीजेपी ने 16 नवंबर को राजस्थान में होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री अल्फोंस कनन्नथानम को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने एक बयान में इसकी पुष्टि की है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री एम वेंकैया नायडू के उप राष्ट्रपति बनने के बाद राजस्थान की राज्यसभा की यह सीट खाली हुई है. इस उप चुनाव के लिए 30 अक्टूबरको अधिसूचना जारी होगी. नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि छह नवंबर होगी.

VIDEO : पेट्रोलियम कीमतों पर बयान पर विवाद

पूर्व नौकरशाह अल्फोंस को पिछले महीने मोदी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया. वे पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं.
(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: