भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा और विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने आजमगढ़ से भोजपुरी स्टार दिनेश लाल निरहुआ को अपना प्रत्याशी बनाया है, वहीं रामपुर से घनश्याम लोधी को टिकट दिया है. त्रिपुरा में टाउन बोरदोवली से बीजेपी ने प्रो माणिक साह को उम्मीदवार बनाया है. जबकि अगरतला से डॉ. अशोक सिंहा सुरमा से स्वप्न दास पॉल और जुबराजनगर से मालिना देबनाथ की उम्मीदवारी घोषित की है.
आंध्र प्रदेश में बीजेपी ने आत्मूकर से गुंदलपल्ली भरत कुमार को उम्मीदवार बनाया है. देश की राजधानी दिल्ली के राजिन्दर नगर से राजेश भाटी को उम्मीदवार बनाया गया है. झारखंड में मंदर से गंगोत्री कुजुर को उम्मीदवार घोषित किया है. इसी के साथ इस बात के भी कयास खत्म हो गए कि रामपुर से मुख्तार अब्बास नकवी को टिकट मिलना था. इससे पहले कहा ये जा रहा था कि राज्यसभा में अनदेखी होने पर उन्हें रामपुर से टिकट दिया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. रामपुर से घनश्याम लोधी को टिकट मिला है.
Bharatiya Janata Party (BJP) releases its list of candidates for Lok Sabha and Vidhan Sabha by-elections.
— ANI (@ANI) June 4, 2022
Ghanshyam Lodhi and Dinesh Lal Yadav to contest from Uttar Pradesh, CM Manik Saha from Tripura, Rajesh Bhatia from Delhi and Gangotri Kujur from Jharkhand. pic.twitter.com/kbmmbbv48N
ये भी पढ़ें: Hyderabad Gang-Rape Case : दो नाबालिग सहित 3 आरोपी गिरफ्तार, TRS नेता का बेटा भी शामिल
भोजपुरी स्टार और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी दिनेश लाल यादव निरहुआ नामांकन के लिए पर्चा खरीद लिया है. उन्होंने कहा कि इस बार विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ा जाएगा, जिससे आजमगढ़ में बदलाव आएगा. पर्चा खरीदने से पहले निरहुआ ने बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. साल 2019 के चुनाव में भी निरहुआ अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़े थे.
दिल्ली की राजिंदर नगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बीजेपी ने राजेश भाटिया को उम्मीदवार बनाया है. वहीं आम आदमी पार्टी पहले ही दुर्गेश पाठक को उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. राघव चड्ढा के इस्तीफे देना से ये सीट खाली हुईं थी. 23 जून को डाले जाएंगे वोट जबकि 26 जून को नतीजे आएंगे.
VIDEO: ज्ञानवापी और मथुरा पर क्या कहते हैं पीएम मोदी के मंत्री?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं