विज्ञापन
Story ProgressBack

BJP ने अपने संविधान में संशोधन कर संसदीय बोर्ड को अध्यक्ष पर फैसला लेने का अधिकार दिया

पार्टी अध्यक्ष का चुनाव आम तौर पर संगठनात्मक चुनावों के माध्यम से किया जाता है. भाजपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और प्रदेश परिषदों के सदस्य शामिल होते हैं.

Read Time: 3 mins
BJP ने अपने संविधान में संशोधन कर संसदीय बोर्ड को अध्यक्ष पर फैसला लेने का अधिकार दिया
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अधिवेशन ने रविवार को पार्टी के संविधान में संशोधन करते हुए शीर्ष संगठनात्मक निकाय संसदीय बोर्ड को 'आपात' स्थितियों में अपने अध्यक्ष से संबंधित निर्णय लेने की अनुमति दे दी जिसमें उनका कार्यकाल और कार्यकाल का विस्तार शामिल है. पार्टी के महासचिव सुनील बंसल ने इस आशय का प्रस्ताव रखा था.

पार्टी अध्यक्ष का चुनाव आम तौर पर संगठनात्मक चुनावों के माध्यम से किया जाता है. भाजपा में राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है, जिसमें राष्ट्रीय परिषद के सदस्य और प्रदेश परिषदों के सदस्य शामिल होते हैं.

पार्टी संविधान में यह भी लिखा है कि निर्वाचक मंडल में से कोई भी बीस सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति के नाम का संयुक्त रूप से प्रस्ताव कर सकते हैं. यह संयुक्त प्रस्ताव कम से कम ऐसे पांच प्रदेशों से आना जरूरी है जहां राष्ट्रीय परिषद के चुनाव संपन्न हो चुके हों.

सूत्रों ने कहा कि जब पार्टी विधानसभा या लोकसभा चुनावों की तैयारी में व्यस्त होती है, तो आंतरिक चुनावों के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना कठिन होता है. वर्तमान अध्यक्ष जे पी नड्डा का कार्यकाल लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 30 जून तक बढ़ाया गया है.

हालांकि पार्टी ने संशोधन के पीछे के विवरण और तर्क पर विस्तार से नहीं बताया है लेकिन सूत्रों ने कहा कि भविष्य में संभवतः अपने अध्यक्षों की नियुक्तियों के लिए यह संशोधन किया गया हो.

रविवार को समाप्त हुए दो दिवसीय अधिवेशन में तीन प्रस्ताव भी पारित किए गए. पार्टी के कुछ नेताओं ने संकेत दिया कि कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के कई नेता अगले कुछ हफ्तों में पार्टी में शामिल हो सकते हैं क्योंकि भाजपा 543 सदस्यीय लोकसभा चुनावों में 370 सीटें जीतने के अपने लक्ष्य को हासिल करना चाहती है.

पार्टी के एक नेता ने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता कमलनाथ के बेटे सांसद नकुल नाथ भाजपा में शामिल हो सकते हैं. ऐसी अटकलें हैं कि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ खुद भी भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

उन्होंने कहा कि पार्टी का ध्यान उन जगहों के मजबूत नेताओं को साथ लाने पर होगा जहां भाजपा बहुत मजबूत नहीं रही है.

अधिवेशन के समापन के बाद भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की एक बैठक हुई जिसमें उन्होंने आगामी लोकसभा चुनावों में 370 सीटें जीतने के लिए पार्टी की रणनीति के विवरण पर चर्चा की. बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नड्डा भी शामिल हुए.

बाद में मोदी ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, 'जिन राज्यों में भाजपा सरकार में काम कर रही है, वहां के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ व्यापक बैठक की. राज्यों के विकास को और गति देने के तरीकों पर चर्चा की ताकि हम विकास के डबल इंजन का लाभ उठाकर विकसित भारत का निर्माण कर सकें.'

ये भी पढ़ें- कमलनाथ के BJP में शामिल होने की अटकलों के बीच उनके समर्थक विधायक दिल्ली पहुंचे

ये भी पढ़ें- संदेशखाली: सात मार्च को बारासात में महिलाओं की रैली को संबोधित कर सकते हैं पीएम मोदी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
डबडबाई आखें...रुंधा गला, देर रात तक अपनों की तलाश में भटकते रहे परिजन: हाथरस हादसे के बाद मार्मिक मंजर
BJP ने अपने संविधान में संशोधन कर संसदीय बोर्ड को अध्यक्ष पर फैसला लेने का अधिकार दिया
जब 45 पर तपते हैं सब, तब 20-36 डिग्री पर कूल क्यों रहती है IIT धारवाड़ की बिल्डिंग, समझिए   
Next Article
जब 45 पर तपते हैं सब, तब 20-36 डिग्री पर कूल क्यों रहती है IIT धारवाड़ की बिल्डिंग, समझिए   
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;