
बिप्लव देब ने कहा कि वह मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बिप्लव देब ने कहा कि वह CM बनने के लिए तैयार हैं
साथ ही उन्होंने कहा कि अंतिम फैसला BJP संसदीय बोर्ड करेगी
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पहले ही एक बड़ी जिम्मेदारी मिली हुई है"
यह भी पढ़ें: यह लोकतंत्र की जीत है, लोगों ने नकारात्मक राजनीति को खारिज कर दिया : पीएम मोदी
यह पूछे जाने पर कि क्या वह मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी लेंगे, देब ने कहा, ‘‘मैं जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं. मैं कोई भी जिम्मेदारी लेने से पीछे नहीं हटूंगा.’’ हालांकि, उन्होंने कहा कि त्रिपुरा के अगले मुख्यमंत्री को लेकर अंतिम फैसला भाजपा संसदीय बोर्ड करेगा, जिसकी कल शाम नयी दिल्ली में बैठक होगी.
यह भी पढ़ें: BJP अध्यक्ष अमित शाह बोले, लेफ्ट भारत के किसी भी हिस्से के लिए 'राइट' नहीं
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पहले ही एक बड़ी जिम्मेदारी मिली हुई है, जोकि प्रदेश में पार्टी की कमान संभालने की है, जिसे मैं अपनी पूरी क्षमता से निभाता रहा हूं.’’
VIDEO: त्रिपुरा में बीजेपी ने ढ़हाया लेफ्ट का किला
भाजपा-आईपीएफटी गठबंधन ने 30 सीट जीतकर त्रिपुरा में बहुमत हासिल किया है. निर्वाचन आयोग के अनुसार, गठबंधन अभी 13 अन्य सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं