
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ आये उनके 23 वर्षीय बेटे बिलावल भुट्टो ने भारत की सरजमीं पर पहुंचने पर सबसे पहले कहा, 'एओए भारत आपके साथ शांति हो।'
आक्सफोर्ड से पढे और पाकिस्तान की सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल ने ट्वीट किया, 'एओए भारत आपके साथ शांति हो। मैं अभी अभी दिल्ली पहुंचा हूं। मेरी पहली यात्रा।' एओए के मायने संभवत: अल्लाह हो अकबर है।
मुस्कुराते हुए बिलाल ने जरदारी और उनके स्वागत के लिए आये भारतीय अधिकारियों से गर्मजोशी से हाथ मिलाया और मीडिया की ओर भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया। पालम तकनीकी हवाई अडडे पर उतरने के कुछ ही मिनट में वह अपने पिता के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास की ओर रवाना हो गये जहां उनके सम्मान में दोपहर भोज का आयोजन था। वह पिता के साथ अजमेर शरीफ भी जा रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Bilawal Bhutto, Tweets, India Visit, बिलावल भुट्टो, ट्वीट, भारत दौरा, Zaradari Visit To India, Zardari Ajmer Sharif, Zardari Ajmer Visit, Zardari On Hafiz Saeed, Zardari Visit, जरदारी की भारत यात्रा, जरदारी की अजमेर शरीफ यात्रा, अजमेर दरगाह पर जरदारी, हाफिज सईद पर जर