विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2013

बिहार में पति, ससुराल वालों ने जिंदा जलाया महिला और तीन बेटियों को

बिहार में पति, ससुराल वालों ने जिंदा जलाया महिला और तीन बेटियों को
वैशाली जिले में गहने चुराने के आरोप में कथित तौर पर एक महिला और उसकी तीन मासूम बेटियों को उसके पति और ससुराल के अन्य लोगों ने मिलकर जिंदा जला दिया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
हाजीपुर / पटना: बिहार की राजधानी पटना से सटे वैशाली जिले में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। यहां चोरी के आरोप में कथित तौर पर एक महिला और उसकी तीन मासूम बेटियों को उसके पति और ससुराल के अन्य लोगों ने मिलकर जिंदा जला दिया।

तीनों बच्चियों की घर पर ही मौत हो गई, जबकि पीड़ित महिला ने पटना मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। वैशाली जिले के एसपी उपेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि जन्दाहा थाना क्षेत्र की इस 28 साल की महिला ने मरने से पहले बताया कि ननद के गहने चुराने के आरोप में पहले उसके पति, सास और ससुर ने जमकर पीटा और उसके बाद उसे (महिला को) और उसकी तीन बेटियों को कमरे में बंद कर उन पर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा दी।

घर में आग की लपटें देखकर रात को ही पड़ोसियों ने महिला को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बच्चियों की मौत हो चुकी थी। महिला की मौत बाद में अस्पताल में हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला को जिंदा जलाया, वैशाली, मां-बेटी को जलाया, Woman Burnt Alive, Vaishali, Bihar Woman Burnt Alive
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com