Bihar Voter List
                                                                                                                        
                                        
                                        
                                                                                पटना: 
                                        
                                                                        
                                    
                                चुनाव आयोग आज बिहार में वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट जारी करेगा. इस बीच इस मुद्दे पर कांग्रेस पदयात्रा की तैयारी कर रही है. राहुल गांधी भी इसमें शामिल होंगे. 10 अगस्त को सासाराम से यात्रा शुरू होने की संभावना है. यात्रा क़रीब 15 दिनों की हो सकती है. योजना कुल 22 ज़िलों में जाने की है. तेजस्वी यादव भी इस यात्रा में जुड़ेंगे. बताया जा रहा है कि ये यात्रा हाइब्रिड मोड में होगी, थोड़ा पैदल और फिर गाड़ी से नेता यात्रा करेंगे.
माना जा रहा है कि महागठबंधन के दोनों नेता बिहार के मतदाताओं के बीच इसे बड़ा मुद्दा बनाने की तैयारी कर रहे हैं. जातीय जनगणना कराने की घोषणा से बिहार में विपक्ष के हाथों एक बड़ा मुद्दा छिन गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं