विज्ञापन

बिहार के सीतामढ़ी में व्‍यापारी की हत्‍या का वीडियो आया सामने

Sitamarhi Businessman Murder: बिहार में शनिवार देर रात एक और व्‍यापारी की हत्‍या कर दी गई थी. व्‍यापारी पुटू खान की हत्‍या से नाराज लोगों ने मेहसौल चौक को चारों दिशा से जाम कर दिया.

Sitamarhi Businessman Murder: व्‍यापारी पुटू खान की हत्‍या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

  • बिहार के सीतामढ़ी में व्‍यापारी पुटू खान की गोली मारकर हत्‍या कर दी गई, जिससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है.
  • हत्‍या के विरोध में लोगों ने मेहसौल चौक को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की.
  • घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें तीन अपराधी पिस्टल लेकर स्थानीय महिला के सामने पुटू खान को गोली मारते दिख रहे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना :

बिहार में व्‍यापारियों की हत्‍या के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. शनिवार को देर रात सीतामढ़ी में एक और व्‍यापारी की हत्‍या कर दी गई थी. सीतामढ़ी के व्‍यापारी पुटू खान की हत्‍या से लोगों में बेहद आक्रोश है. पुटू खान की हत्‍या से नाराज लोगों ने शहर के मेहसौल चौक को चारों ओर से जाम कर दिया और हत्‍या को लेकर अपनी नाराजगी जताई. इस दौरान लोगों को कई तरह की दिक्‍कतों का सामना करना पड़ा. आमजन के आक्रोश के मद्देनजर जिला पुलिस प्रशासन ने जगह-जगह बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की है. उधर, अब व्‍यापारी की हत्‍या का एक वीडियो भी सामने आया है. 

व्‍यापारी पुटू खान की हत्‍या का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों के बुलंद हौसले देखे जा  सकते हैं. वीडियो में नजर आता है कि तीन की संख्‍या में आए अपराधियों के हाथों में पिस्‍टल हैं. तीनों अपराधी बारी बारी से एक स्थानीय महिला के सामने ही व्यापारी को गोली मारकर भाग निकलते हैं.

दुकानदारों ने दुकानें बंद रखकर जताया विरोध

हत्‍या के बाद स्थानीय लोगो में पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गहरा आक्रोश व्‍यक्‍त किया है. घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने सीतामढ़ी शहर के मेहसौल चौक को बास बल्ले के द्वारा जाम कर दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की.

साथ ही हत्या के विरोध में स्थानीय दुकानदारों ने भी अपनी दुकानों को बंद रखा. इसके कारण शहर का बाजार पूरी तरीके से बंद है. 

पुलिस अधीक्षक ने पुटू खान के परिवार से की मुलाकात

सड़क जाम की सूचना मिलने के बाद हालात का जायजा लेने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक अपने दलबल के साथ घटनास्‍थल पर पहुंचे और मौके पर उपस्थित अन्‍य पुलिस अधिकारियों से बातचीत की. इसके बाद पुटू खान के परिवार से मिलने के लिए पुलिस अधीक्षक उनके घर भी पहुंचे.

मीडिया कर्मियों से बातचीत में उन्‍होंने कहा कि इस हत्‍याकांड में शामिल अपराधियों की तलाश की जा रही है. हत्‍या को अंजाम देने वाले आरोपी जल्‍द ही पुलिस गिरफ्त में होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com