बिहार के सीतामढ़ी में व्यापारी पुटू खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है. हत्या के विरोध में लोगों ने मेहसौल चौक को जाम कर दिया और पुलिस प्रशासन से अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की. घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें तीन अपराधी पिस्टल लेकर स्थानीय महिला के सामने पुटू खान को गोली मारते दिख रहे हैं.