विज्ञापन
This Article is From May 14, 2016

बिहार : बक्सर की पैसेंजर ट्रेन में दो जीआरपी जवानों पर हमला, एक की मौत, दूसरा जवान ज़ख़्मी

बिहार : बक्सर की पैसेंजर ट्रेन में दो जीआरपी जवानों पर हमला, एक की मौत, दूसरा जवान ज़ख़्मी
प्रतीकात्मक तस्वीर
बक्सर: बिहार के बक्सर में पैसेंजर ट्रेन में जीआरपी के जवानों पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया जिसमें एक जवान की मौत हो गई। हमले में दूसरे जवान के बुरी तरह ज़ख़्मी होने की ख़बर है। हमलावर दोनों जवानों की इंसास राइफ़ल लूटकर फरार हो गए। रेल पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मिश्रा के मुताबिक मृतक जीआरपी जवान का नाम अभिषेक सिंह है जो कि पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के नराही से ताल्लुक रखते थे। गोलीबारी में घायल जीआरपी जवान नंदलाल यादव को बेहतर इलाज के लिये वाराणसी भेज दिया गया है।

घटना की सूचना रेल पुलिस को दी
मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बाढ़े स्टेशन से ट्रेन बक्सर के लिये रवाना हुई तब ट्रेन में सवार चार अपराधियों ने दोनों जवानों पर गोली चलाई जिसमें एक की मौत हो गई, साथ ही जवानों के पास मौजूद दो इंसास राइफल को भी लूट लिया गया। अपराधियों द्वारा की गयी गोलीबारी में घायल हुये जवान ने घटना की सूचना फोन के जरिये बक्सर रेलवे स्टेशन स्थित रेल पुलिस थाने को दी। ट्रेन के बक्सर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। साथ ही घायल जवान को इलाज के लिये भेज दिया गया है।

(इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बक्सर, जीआरपी के जवान, रेल पुलिस, बिहार में अपराध, Buxar District, GRP Jawan, Railway Police, Crime In Bihar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com