बिहार (Bihar) में तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और उनके बड़े भाई तेजप्रताप (Tej Pratap Yadav) के बीच जारी झगड़ा खत्म होता नजर नहीं आ रहा है. तनातनी के बीच तेजप्रताप यादव आज शुक्रवार को तेजस्वी यादव से मिलने गए थे. दोनों भाइयों के बीच मुलाकात बहुत कम समय की रही. तेजस्वी से मुलाकात के बाद तेजप्रताप आग बबूला दिखे. उन्होंने कहा कि उन्हें तेजस्वी से मिलने नहीं दिया जा रहा है. तेजप्रताप ने तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव (Sanjay Yadav) पर आरोप लगाया कि वे मुलाकात नहीं करने दे रहे हैं.
लेकिन शुक्रवार शाम @TejYadav14 ने @yadavtejashwi से मुलाक़ात ना पूरा होने पर अपनी भड़ास ऐसे निकाली @ndtvindia @Anurag_Dwary pic.twitter.com/fbJEb5s6Cv
— manish (@manishndtv) August 20, 2021
तेजप्रताप के आरोपों के बारे में जब तेजस्वी यादव से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो बातें हैं वो ठीक हैं.. बड़े भाई हैं तो अलग बात हैं.. माता पिता ने हम लोगों को संस्कार दिया है कि बड़ों की इज़्जत करो सम्मान करो और थोड़ा अनुशासन में भी रहो. नाराज़गी तो लगी रहती है.
@yadavtejashwi ने आख़िरकार अपने भाई @TejYadav14 को सलाह दी वोबड़े भाई हैं तो अलग बात हैं..माता पिता ने हमलोगो को ये ज़रूर सिखाई हैं संस्कार दिया हैं बड़ों की इज़्ज़त करो सम्मान करो और थोड़ा अनुशासन में भी रहो..नाराज़गी तो लगी रहती हैं लोगों की @ndtvindia pic.twitter.com/6vV4vpPFCZ
— manish (@manishndtv) August 20, 2021
तेजस्वी ने कहा वे रक्षाबंधन पर दिल्ली जा रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में उनकी बहनें रहती हैं. साथ ही उन्होंने कहा सोनिया गांधी की बैठक का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि बैठक में शामिल होना भी जरूरी था. 20 दलों के नेता बैठक में शामिल हुए थे.
इससे पहले बिहार राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी तेजप्रताप यादव पर हमला बोला था. उन्होंने तेजप्रताप की ओर इशारा करते हुए कहा था कि 'वो कौन हैं .मैं लालू यादव के प्रति जवाबदेह हूं.' बता दें कि तेजप्रताप यादव ने जगदानंद पर हिट्लरशाही का आरोप लगाया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं