बिहार में जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने शनिवार को पटना में विजय लक्ष्मी कुशवाहा को पार्टी में शामिल कराया. विजय लक्ष्मी कुशवाहा सिवान से जनता दल यूनाइटेड की लोकसभा उम्मीदवार होंगी. विजय लक्ष्मी एनडीए के ही घटक उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी के बिहार इकाई के अध्यक्ष और पूर्व विधायक रमेश कुशवाहा की पत्नी हैं. रमेश भी शनिवार को जनता दल यूनाइटेड में शामिल हो गए.
#Live: जद (यू) प्रदेश कार्यालय, पटना में अतिमहत्वपूर्ण विषय पर प्रेस वार्ता। https://t.co/kXRvbeF42H
— Janata Dal (United) (@Jduonline) March 23, 2024
उपेंद्र कुशवाहा को जनता दल यूनाइटेड का ये तरीका पसंद नहीं आया और उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर तंज कसा है. उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा है कि राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किसी अन्य पार्टी में शामिल हो जाने पर आक्रोशित मित्र कृपया हरिवंश राय बच्चन की पंक्तियों का स्मरण करें. इसके बाद उन्होंने हरिवंश राय बच्चन की एक कविता की कुछ पंक्तियां "जो बीत गई सो बात गई मधुवन की छाती को देखो..." लिखकर पूछा है कि जदयू के लोगों से आग्रह है कि कुछ और उम्मीदवार की जरूरत हो तो बताइएगा,
राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा किसी अन्य पार्टी में शामिल हो जाने पर आक्रोशित मित्र कृपया हरिवंश राय बच्चन साहब की निम्नलिखित पंक्तियों का स्मरण करें --
— Upendra Kushwaha (@UpendraKushRLM) March 23, 2024
"जो बीत गई सो बात गई
मधुवन की छाती को देखो
सूखी कितनी इसकी कलियां
मुरझाई कितनी वल्लरियां
जो मुरझाई फिर कहां…
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीटों का बंटवारा हो चुका है. बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव में उतरेगी. वहीं जदयू को 16 सीटें गठबंधन के तहत मिले हैं. बिहार एनडीए में 5 दलों को जगह दी गई है. चिराग पासवान की पार्टी को 5 सीट, जीतन राम मांझी की पार्टी को एक सीट और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को भी एक सीट मिली है. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की पार्टी को एनडीए की तरफ से एक भी सीट नहीं दी गई है. लंबे समय से हाजीपुर सीट को लेकर चल रहे विवाद के बाद यह सीट चिराग पासवान के खाते में गई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं