विज्ञापन
Story ProgressBack

पटना में लॉ स्टूटेंड की हत्या पर जमकर बवाल, पुलिस ने मुख्य आरोपी छात्र को दबोचा

छात्र की पहचान हर्ष राज के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि वह बीएन कॉलेज, पटना यूनिवर्सिटी का छात्र था. पुलिस ने बताया कि घटना उस वक्त हुई थी जब 22 वर्षीय छात्र अपनी परीक्षा के बाद दोपहर के वक्त सेंटर से बाहर निकला था. 

Read Time: 3 mins
पटना में लॉ स्टूटेंड की हत्या पर जमकर बवाल, पुलिस ने मुख्य आरोपी छात्र को दबोचा
आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने छापेमारी भी शुरू की है.
पटना:

पटना यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज परिसर में सोमवार को छात्र की पीट-पीटकर हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है. आठ नाकबपोशों ने कैंपस के भीतर ही परीक्षा देकर बाहर निकल रहे लॉ स्टूडेंट हर्ष राज की हत्या कर दी थी. इस मामले को लेकर छात्रों ने जमकर बवाल काटा. सोमवार को पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हत्या को लेकर अभी भी उबाल है. मंगलवार को भी छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान छात्रों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई.

मरने वाले छात्र का नाम हर्ष राज है. पुलिस ने बताया कि वह पटना यूनिवर्सिटी के बीएन कॉलेज के छात्र थे.  घटना उस वक्त हुई थी जब 22 वर्षीय हर्ष अपनी परीक्षा के बाद दोपहर के वक्त सेंटर से बाहर निकल रहे थे. हर्ष को पीटने के बाद नाकबपोश मौके से फरार हो गए थे.

हत्या का मास्टर माइंड चंदन यादव

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार चंदन यादव भी उसी लॉ कॉलेज का छात्र है, जिसमें हर्ष राज था. उसी ने हर्ष की हत्या की साजिश रची थी. इस हत्याकांड में आठ लोगों ने साथ दिया था. जानकारी के मुताबिक चंदन को पटना के बिहटा इलाके से गिरफ्तार किया गया है. रंजिश की वजह पिछले साल दशहरे के दौरान डांडिया नाइट की बताई जा रही. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच दशहरे के मौके पर किसी कारण बहस हो गई थी. इसके बाद चंदन ने इस घटना को अंजाम दिया. पटना पूर्वी एएसपी भारत सोनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. 

पटना पुलिस ने जारी किया था बयान

पटना पुलिस ने अपने बयान में बताया था, "जानकारी मिली है कि सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के लॉ कॉलेज परिसर में ग्रैजुएशन की परीक्षा देने गये एक छात्र के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने मारपीट की है, जिससे वह घायल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.''

यह भी पढ़ें : 

IRS अधिकारी की 'Hate Story'... फ्लैट में मिला प्रेमिका का शव, तीन साल का था रिलेशनशिप

14 पसलियां टूटीं, बीपी बढ़ा, ठंडा पड़ा शरीर... पुणे में पोर्शे के बाद अब झांसी में फॉर्च्यूनर का कहर

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
पंजाब: लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जुड़े तीन लोग गिरफ्तार
पटना में लॉ स्टूटेंड की हत्या पर जमकर बवाल, पुलिस ने मुख्य आरोपी छात्र को दबोचा
"क्या इसमें ग्रेस मार्क्स...?" लोकसभा सत्र से पहले किरेन रिजिजू और जयराम रमेश के बीच छिड़ी तीखी बहस
Next Article
"क्या इसमें ग्रेस मार्क्स...?" लोकसभा सत्र से पहले किरेन रिजिजू और जयराम रमेश के बीच छिड़ी तीखी बहस
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;