विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Jun 28, 2015

बिहार में दो स्कूली छात्रों की मौत से गुस्साए लोगों ने प्रिसिंपल को पीट-पीटकर मार डाला

Read Time: 3 mins
बिहार में दो स्कूली छात्रों की मौत से गुस्साए लोगों ने प्रिसिंपल को पीट-पीटकर मार डाला
घटनास्थल का मुआयना करती पुलिस
नालंदा (बिहार): नालंदा थाना इलाके के नीरपुर गांव में दुर्गा प्रसाद स्कूल के दो छात्र की मौत से गुस्साए गांव वालों ने स्कूल के प्रिंसिपल को पीट-पीट कर मार डाला।

नालंदा के एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने बताया कि प्रसाद की पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (PMCH) में इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने कहा कि मौत की असली वजह का पता लगाने के लिए उनके शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।

दरअसल इस स्कूल के दो छात्रों का शव पानी भरे गड्ढे में मिला था। जब गांव के लोगों ने शव को पानी से निकाला तो एक छात्र के आंख और कान में जख्म के निशान मिले। लोगों का आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल ने छात्रों की पिटाई की, जिससे दोनों की मौत हो गई।

नालंदा थाना प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि मृत छात्रों में एक नालंदा थाना अंतर्गत पचवारा गांव के रहने वाले मनोहर प्रसाद के बेटे रवि कुमार और दूसरा राजगीर थाना अंतर्गत नरगांव के रहने वाले श्याम किशोर प्रसाद के बेटे सागर कुमार हैं।

वहीं स्कूल प्रिंसिपल देवेंद्र प्रसाद का कहना था कि ये दोनों छात्र सुबह बिना बताए स्कूल के बाहर निकल गए थे, जिसके बाद उनकी तलाश किए जाने पर उनके शव स्कूल से 50 मीटर की दूरी पर नीरपुर गांव के नजदीक पानी भरे एक खड्ड से बरामद हुए।

दोनों छात्रों की रहस्यमय परिस्थिति में मौत से गुस्साए गांव वालों ने स्कूल में तोड़फोड़ की और स्कूल के निदेशक देवेंद्र प्रसाद के साथ मारपीट की। गांव वालों ने स्कूल की एक वैन को आग के हवाले करने के साथ एक रसोई गैस सिलेंडर की मदद से स्कूल के दो कमरों में आग लगा दी, जिससे वहां रखा फर्नीचर जल गया।

हिंसा पर उतारू लोगों को नियंत्रित करने घटनास्थल पहुंची पुलिस पर भी उपद्रवियों ने पथराव किया, जिसमें छह पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं।

आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रिसिंपल की लाठी-डंडों से बुरी पिटाई की। अधमरे हो चुके स्कूल प्रिंसिपल को इलाज के लिए जिला मुख्यालय बिहार शरीफ स्थित सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन हालत में सुधार ना होता देख उन्हें पटना स्थित पीएमसीएच ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
नौकरी का वादा कर महिला से ठगे 39 लाख रुपये, केस दर्ज
बिहार में दो स्कूली छात्रों की मौत से गुस्साए लोगों ने प्रिसिंपल को पीट-पीटकर मार डाला
NDTV के इंटरव्यू में कही PM मोदी की बात हुई सच, सैम पित्रोदा फिर बनाए गए कांग्रेस के ओवरसीज अध्यक्ष
Next Article
NDTV के इंटरव्यू में कही PM मोदी की बात हुई सच, सैम पित्रोदा फिर बनाए गए कांग्रेस के ओवरसीज अध्यक्ष
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;