बिहार के भागलपुर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें चलती ट्रेन से मोबाइल झपट्टा मारने के दौरान एक झपटमार को लोगों ने दबोच लिया और उसे ट्रेन के खिड़की से लटकाए रखा. बाद में चोर की जमकर पिटाई भी की गई है. इसके बाद लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. कुछ दिनों पहले बेगूसराय-खगड़िया रेलखंड पर भी इसी तरह की झपटमारी का वीडियो वायरल हुआ था.
वीडियो में दिख रहा खिड़की से लटका शख्स लोगों से हाथ नहीं छोड़ने की मन्नतें कर रहा है. ट्रेन से लटका हुआ शख्स यात्रियों से कह रहा है, 'भैया हाथ मत छोड़ना मर जाऊंगा'. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बिहार: छात्रा से 'कॉन्डोम' वाली टिप्पणी करने पर फंस गईं IAS अधिकारी, NCW ने 7 दिन में मांगा जवाब
यह घटना लैलख - घोघा रेलवे स्टेशन के बीच की बताई जा रही है. जहां पर चोर का एक गिरोह मोबाइल चुराकर भाग रहा था. इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी और अन्य चोर भागने में सफल रहे ,लेकिन दूसरे चोर को यात्रियों ने खिड़की के रास्ते पकड़ लिया. इसके बाद पकड़े गए चोर का दोनों हाथ ट्रेन के अंदर खींच लिया और चोर ट्रेन के बाहर लटक पड़ा.
#Bihar : चोर गिड़गिड़ाता रहा, लोगों ने ट्रेन से बाहर लटकाए रखा, खूब वायरल हो रहा वीडियो pic.twitter.com/7w4QA0Xhb5
— NDTV India (@ndtvindia) September 29, 2022
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि ट्रेन रफ्तार से चल रही है. वीडियो में ट्रेन से लटका हुआ शख्स यात्रियों से कह रहा है, भैया हाथ मत छोड़ना, वरना मर जाऊंगा. बाद में चोर को यात्रियों ने खिड़की से अंदर खींच लिया और जमकर धुनाई की. पकड़ा गया शख्स कहां का है अब तक पता नहीं चल पाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं