विज्ञापन
This Article is From May 14, 2022

बिहार के इस स्कूल में पढ़ाई का बन रहा 'मजाक', ब्लैकबोर्ड का 'बंटवारा' करके एक साथ दो टीचर पढ़ाते हैं अलग-अलग विषय

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि उन्हें हाल ही में इस बात की जानकारी मिली है. मनिहारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बातचीत की गई है. जल्द समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. 

एक साथ एक की ब्लैक बोर्ड पर दो अलग-अलग विषय पढ़ाते शिक्षक (वीडियो ग्रैब)

कटिहार:

बिहार के कटिहार जिले में चौंका देने वाला मामला सामने आया है. मामला शिक्षा विभाग की लापरवाही से जुड़ा है, जिसका खामियाजा सालों से स्कूली बच्चे उठा रहे हैं. दरअसल, जिला के मनिहारी प्रखंड स्थित उर्दू प्राथमिक विद्यालय को साल 2017 में विश्वनाथ चौधरी आदर्श मध्य विद्यालय, आजमपुर गोला में शिफ्ट कर दिया गया था. लेकिन शिफ्ट कर दिए जाने के बाद नई समस्या उत्पन्न हो गई है. उक्त मध्य विद्यालय के पास पहले से ही कमरों की कमी थी, इसलिए प्रशासनिक आदेश के बाद कक्षा एक से लेकर पांच तक के बच्चों के लिए सिर्फ एक ही कमरा दिया गया था.

तीन शिक्षक मिलकर कराते हैं पढ़ाई 

ऐसे में साल 2017 से लेकर आज तक एक ही कमरे में कक्षा एक से लेकर पांच तक के बच्चों की कक्षा संचालित हो रही है. क्लास के दौरान एक ही ब्लैकबोर्ड पर, एक साथ दो शिक्षक हिंदी और उर्दू की पढ़ाई कराते हैं. बता दें कि उर्दू प्राथमिक विद्यालय, मनिहारी में तीन शिक्षक पदस्थापित हैं. ऐसे में जब बच्चों को पढ़ाना होता है तब एक शिक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं को अनुशासन में रखा जाता है. 

समस्या का समाधान कर लिया जाएगा

वहीं, दूसरे और तीसरे शिक्षक एक साथ एक की ब्लैक बोर्ड पर दो अलग-अलग विषय पढ़ाते हैं. इस बाबत ब्लैकबोर्ड को दो हिस्सों में बांट लिया गया है. इस लापरवाही के संबंध में जब जिला शिक्षा पदाधिकारी से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि उन्हें हाल ही में इस बात की जानकारी मिली है. पूरे मामल में मनिहारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से बातचीत की गई है. जल्द समस्या का समाधान कर लिया जाएगा. 

यह भी पढ़ें -

“उत्तर भारत में नौकरी...”: 'हिंदी बोलने वाले पानी पूरी बेचते हैं' वाले अपने बयान पर तमिलनाडु के मंत्री ने दी सफाई

"पुलिस स्टेशन के पास 5 गोलियां मारी गईं": कश्मीरी शख्‍स के पिता ने की न्‍याय की मांग

Video: भारत सरकार ने गेहूं के निर्यात पर लगाई रोक, तुरंत प्रभाव से प्रतिबंध लागू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जवाब दिया तो हिल जाओगे... केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी का कनाडा को करारा जवाब
बिहार के इस स्कूल में पढ़ाई का बन रहा 'मजाक', ब्लैकबोर्ड का 'बंटवारा' करके एक साथ दो टीचर पढ़ाते हैं अलग-अलग विषय
छत्तीसगढ़: पुलिसवालों से इतनी नफरत, गर्म तेल डाला, कांस्टेबल की पत्नी-बेटी के अर्धनग्न शव खेत में फेंके
Next Article
छत्तीसगढ़: पुलिसवालों से इतनी नफरत, गर्म तेल डाला, कांस्टेबल की पत्नी-बेटी के अर्धनग्न शव खेत में फेंके
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com