विज्ञापन
Story ProgressBack

किसका होगा काराकाट? राजाराम सिंह, उपेंद्र कुशवाहा या पवन सिंह... देखें कौन आगे और कौन पीछे

बिहार की काराकाट लोकसभा सीट (Karakat Loksabha Seat Result) पर पहले मुकाबला सिर्फ कुशवाहा और राजाराम सिंह के बीच था, लेकिन पवन सिंह ने निर्दलीय उतरकर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया.

Read Time: 3 mins
किसका होगा काराकाट? राजाराम सिंह, उपेंद्र कुशवाहा या पवन सिंह... देखें कौन आगे और कौन पीछे
Karakat Election Result: काराकाट लोकसभा सीट पर कौन जीतेगा चुनाव.
कराकाट, बिहार:

बिहार में लोकसभा की 40 लोकसभा सीटों में काराकाट सीट (Karakat Election Result)  चर्चा का केंद्र बनी हुई है. कराकाट में लड़ाई कांटे की है. एक तरफ भोजपुरी स्टार पवन सिंह निर्दलीय हैं तो वहीं दूसरी तरफ हैं एनडीए से उपेंद्र कुशवाहा, तीसरी तरफ महागठबंधन उम्मीदवार राजाराम सिंह. इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय हो गया है. रुझानों में पहले राउंड में एनडीए के उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) काराकाट लोकसभा सीट पर आगे चल रहे थे, लेकिन उसके बाद की काउंटिंग में पासा एकदम पलट गया.पहले मुकाबला सिर्फ कुशवाहा और राजाराम सिंह के बीच था, लेकिन पवन सिंह ने निर्दलीय मैदान में उतरकर मुकाबले को और दिलचस्प बना दिया.

महागठबंधन के राजाराम सिंह काराकाट में बढ़त बनाए हुए हैं. वह 82394 वोटों से आगे चल रहे हैं, तो वहीं उपेंद्र कुशवाहा 60377 वोटों के साथ उनसे पीछे चल रहे हैं. भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह 54329 सीटों के साथ कुशवाहा से भी पिछड़ गए हैं.

ये भी पढ़ें-Lok Saba Election Results 2024 Live Updates: अखिलेश, थरूर आगे.. BJP गठबंधन-53, कांग्रेस गठबंधन- 42 जानें कौन आगे, कौन पीछे

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election Results LIVE: मोदी 3.0 या चमकेगा I.N.D.I.A...? पोस्टल बैलेट के रुझानों में NDA को बढ़त 

कौन चल रहा आगे?

काराकाट में दोपहर 1.30 बजे तक महागठबंधन उम्मीदवार राजराम बढ़त बनाए हुए हैं. 132712 वोटों के साथ वह टॉप पर हैं.

काराकाट में उपेंद्र कुशवाहा राजाराम से पिछड़कर 93606 वोटों पर पहुंच गए हैं. वहीं पवन सिंह 87039 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं,

राजाराम सिंह काराकाट में बढ़त बनाए हुए हैं. वह 82394 वोटों से आगे चल रहे हैं, तो वहीं उपेंद्र कुशवाहा 60377 वोटों के साथ उनसे पीछे.

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह 54329 सीटों के साथ कुशवाहा से भी पिछड़ गए हैं.

 राजाराम सिंह ने बनाई बढ़त, उपेंद्र कुशवाहा और पवन सिंह को पीछे छोड़ा.

निर्दलीय उम्मीदवार और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह भाकपा मांले के राजा राम सिंह से 815 वोटों से आगे चल रहे हैं.

दूसरे राउंड के वोटों की गिनती नें पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को पीछे छोड़ा.

पहले राउंड की काउंटिंग में उपेंद्र कुशवाहा ने पवन सिंह और राजाराम सिंह को पछाड़ा.

काराकाट में चल रही वोटों की गिनती.

काराकाट में कौन करेगा कमाल?

उपेन्द्र कुशवाह और राजाराम सिंह कुशवाह समुदाय से ताल्लुक रखते है. उनके क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या अच्छी-खासी है. वहीं पवन सिंह ऊंची जाति से ताल्लुक रखते हैं. पवन सिंह एक फेमस भोजपुरी स्टार हैं, उनकी  भोजपुर, रोहतास, औरंगाबाद, कैमूर आदि ग्रामीण इलाकों में बड़ी फैन फॉलोइंग है. माना जा रहा था कि ऊंची जाति के वोटर बीजेपी का कोर वोट बैंक माने जाते हैं. इसके चलते इस चुनाव में पवन सिंह की एंट्री से उपेन्द्र कुशवाहा के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं.

काराकाट में 2019 और 2014 में कौन जीता?

काराकाट सीट पर साल 2019 में जेडीयू के खाते में गई थी. महाबली सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा को 84,542 वोटों के अंतर से हराया था. वहीं बात अगर साल 2014 की करें तो उपेंद्र कुशवाहा इस सीट से जीते थे. उनको 3,38,892 वोट मिले थे. उन्होंने आरजेडी म्मीदवार कांती सिंह कोशिकस्त दी थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
केजरीवाल कल तिहाड़ से होंगे रिहा, ये है शराब नीति केस में गिरफ्तारी से जमानत मिलने की टाइमलाइन
किसका होगा काराकाट? राजाराम सिंह, उपेंद्र कुशवाहा या पवन सिंह... देखें कौन आगे और कौन पीछे
WB Train Accident : घटनास्थल पर बाइक से पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, घायलों का जाना हाल
Next Article
WB Train Accident : घटनास्थल पर बाइक से पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, घायलों का जाना हाल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;