विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2020

बिहार : जहानाबाद में जनशताब्दी ट्रेन और कार में टक्कर, दो लोगों की मौत

बिहार के जहानाबाद में जनशताब्दी ट्रेन और एक कार में हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक पोठही रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्त हुआ है. ट्रेन पटना से गया जा रही थी.

बिहार : जहानाबाद में जनशताब्दी ट्रेन और कार में टक्कर, दो लोगों की मौत
बिहार में जनशताब्दी ट्रेन और कार में टक्कर हुई है.

बिहार के जहानाबाद में जनशताब्दी ट्रेन और एक कार में हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक पोठही रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा रेलवे क्रॉसिंग पार करते वक्त हुआ है. ट्रेन पटना से गया जा रही थी. घटना की खबर पाते ही मौके पर अधिकारी और पुलिस के जवान पहुंच गए  और कार में मौजूद लोगों को बाहर निकाला. लेकिन तब तक उन दोनों की मौत हो चुकी थी. खबर लिखे जाने तक ट्रेन को आगे नहीं बढ़ाया जा सका था. हालांकि रेलवे की ओर से कार को पटरी से हटाने के लिए कोशिश शुरू कर दी गई थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: