विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2022

Bihar: मानवता हुई शर्मसार, लोहा चोरी के आरोप में 2 युवकों को भीड़ ने बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर में लोहा चोरी के आरोप में 2 युवकों को भीड़ ने बिजली के एक खंभे से बांधकर जमकर पीटा.

Bihar: मानवता हुई शर्मसार, लोहा चोरी के आरोप में 2 युवकों को भीड़ ने बिजली के खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा
पटना:

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के दादर में लोहा चोरी के आरोप में 2 युवकों को भीड़ ने बिजली के एक खंभे से बांधकर जमकर पीटा. पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सामने आया है जिसमें लोग युवकों को लस्सी लेकर एक खंभे से बांध रहे हैं और ईंट लेकर उसकी पिटाई कर रहे हैं. लोग तब तक आरोपियों को पीटते रहे जबतक दोनों बेहोश नहीं हो गए. हैरत की बात है कि लगभग एक घंटे तक अहियापुर पुलिस सूचना के बाद भी घटनास्थल पर नहीं पहुंची. बाद में नगर डीएसपी राघव दयाल को मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

जानकारी के अनुसार दोनों सिकंदरपुर के रहने वाले हैं. पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है. दादर पुल के पास सुरेश राय एक लोहा के शेड बनवा रहे हैं. पिछले एक सप्ताह से एक क्विंटल से अधिक लोहा की चोरी हो गयी थी. शुक्रवार की दोपहर भी दो युवक लोहा चोरी करने पहुंचे थे. इस बीच स्थानीय लोगों की नजर उन पर पड़ गयी.  लोगों को देखते ही दोनों युवक भागने लगे. इसके बाद भीड़ ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया. फिर लोहे के पोल में बांधकर पिटाई शुरू कर दी. इधर, डीएसपी राघव दयाल ने बताया है कि लोहे के पोल में बांधकर दो युवकों की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस इसका सत्यापन करा रही है. बेरहमी से पिटाई करने वाले को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

ये भी पढ़ें -

  1. रिटायरमेंट के बाद राज्यसभा सदस्य या राज्यपाल बनने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI यूयू ललित
  2. VIDEO : AAP नेता को नहीं मिला MCD चुनाव का टिकट तो टावर पर चढ़ा, किया FB लाइव
  3. "अमित शाह की तरफ से पेश जरूर हुआ था लेकिन..." : NDTV से बोले पूर्व CJI यूयू ललित

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com