विज्ञापन
This Article is From Jun 02, 2024

लालू की बेटी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी सांसद के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे

रामकृपाल यादव (Firing On Ram Kripal Yadav) बीजेपी के दिग्गज नेता हैं, कभी वह लालू यादव के करीबी माने जाते थे. फिलहाल वह अपनी मौजूदा सीट पाटलिपुत्र से आरजेडी नेता मीसा भारती के खिलाफ चुनावी मौदान में हैं. मतदान के आखिरी दिन उनके काफिले को निशाना बनाया गया.

लालू की बेटी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बीजेपी सांसद के काफिले पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल-बाल बचे
बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव के काफिले पर फायरिंग.
बिहार:

केंद्रीय मंत्री और बिहार के पाटलिपुत्र से बीजेपी उम्मीदवार राम कृपाल यादव (BJP MP Ramkripal Yadav) शनिवार रात बाल-बाल बच गए. उनके काफिले पर अचानक हमला कर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गईं. जिस समय यह घटना हुई राम कृपाल यादव पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र के मसौढ़ी इलाके में थे. राम कृपाल यादव कभी लालू यादव के करीबी माने जाते थे, लेकिन अब वह बीजेपी के साथ हैं. वह साल 2014 से पाटलिपुत्र सीट जीतते आ रहे हैं. इस बार उनका मुकाबला लालू यादव की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती से है. मीसा पिछले पिछले दो आम चुनावों में रामकृपाल से हारती आ रही हैं.  

Video Bihar में Voting के बाद BJP Candidate Ram Kripal Yadav के काफिले पर Firing

बीजेपी सासंद के काफिले पर फायरिंग

बता दें कि पाटलिपुत्र सीट पर सातवें और अंतिम चरण में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हुई. खबर ये भी है कि स्थानीय आरजेडी  विधायक रेखा पासवान कल एक मतदान केंद्र के दौरे पर गई थीं, जिसके बाद उनके सहयोगियों और ग्रामीणों के बीच बहस हो गई थी. राम कृपाल यादव को जब इस बात का पता चला तो वह मतदान केंद्र पर पहुंचे और गांववालों से बात की. बीजेपी सांसद वहां से वापस जा ही रहे थे कि उनेक काफिले पर हमला हो गया. गनीमत रही कि वह भागने में सफल रहे, लेकिन उनके कुछ समर्थकों के पास मारपीट भी की गई. 

हमले में बाल-बाल बचे राम कृपाल यादव

इस घटना के बाद बाद राम कृपाल यादव के समर्थकों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई का आश्वासन देने उनसे सड़क खाली करने की अपील की, जिसके बाद ट्रैफिक फिर से शुरू हो सका. इस घटना के बाद मौके पर पुलिस बल की तैनाती की गई. वहीं पुलिस हमलावरों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. पटना पूर्व के पुलिस अधीक्षक भरत सोनी ने कहा कि पटना-जहानाबाद रोड पर बीजेपी सांसद राम कृपाल यादव के काफिले पर हमला किया गया. इस घटना में एक पार्टी कार्यकर्ता घायल हो गया. इसे लेकर एक लिखित शिकायत दर्ज की गई है और मामले की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें-Pataliputra Lok Sabha Elections 2024: पाटलिपुत्र (बिहार) लोकसभा क्षेत्र को जानें

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com