विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2020

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी कोरोना पॉजिटिव हुए, अस्पताल में भर्ती 

Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुशील मोदी ने स्वयं गुरुवार को इसकी जानकारी दी. 

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी कोरोना पॉजिटिव हुए, अस्पताल में भर्ती 
Bihar Election: उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने खुद संक्रमित होने की जानकारी दी.
नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) के बीच उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी (Sushil Modi) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुशील मोदी ने स्वयं गुरुवार को इसकी जानकारी दी. इससे पहले बिहार भाजपा के नेता राजीव प्रताप रूडी और शाहनवाज भी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव: नीतीश कुमार, सुशील मोदी ने किया चुनाव प्रचार, लालू यादव पर बोला हमला

सुशील मोदी ऐसे वक्त कोरोना संक्रमित (Corona Positive) पाए गए हैं, जब बिहार में चुनाव प्रचार अपने चरम पर पहुंचने वाला था. पहले चरण की वोटिंग भी अगले हफ्ते होनी है. सुशील मोदी ने ट्वीट किया, "मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव निकला है, लेकिन स्वास्थ्य के सभी मानक सही हैं. मुझे करीब दो दिन तक सामान्य बुखार रहा. इसके बाद निगरानी के  लिए एम्स पटना में भर्ती किया गया. फेफड़ों का सीटी स्कैन सामान्य आया है. जल्द ही प्रचार में लौटूंगा."

यह भी पढ़ें- 'लोजपा और चिराग को न भ्रम में रहना चाहिए, न भ्रम पालना चाहिए' : सुशील मोदी और भूपेन्द्र यादव यादव ने कहा

राज्य में 28 अक्तूबर को पहले चरण का, तीन नवंबर को दूसरे और सात नवंबर को तीसरे चरण का चुनाव होना है. दस नवंबर को मतगणना होगी. पहले चरण में जहां 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान होगा तो वहीं दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इसके अलावा तीसरे और अंतिम चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदाता अपने अधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com