बिहार विधानसभा में पहले चरण का मतदान आज हो रहा है. इसमें 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर जनता वोटिंग कर रही है. मतदान का ये चरण राज्य की राजनीतिक दिशा तय करेगा. एनडीए और महागठबंधन की तो जीत-हार लेकिन जनसुराज पार्टी के लिए ये सीटे दशा और दिशा तय करेंगी.पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार के 14 मंत्रियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद होगी. मोकामा से लेकर महुआ तक कई हॉट सीटें भी हैं जिन पर दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. राघोपुर से तेजस्वी यादव, तारापुर से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, काराकाट से ज्योति सिंह, भोर से प्रीति किन्नर, मोकामा से अनंत सिंह, अली नगर से मैथिली ठाकुर, छपरा से खेसारी लाल यादव और महुआ से तेज प्रताप यादव अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

चुनाव के पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों के 3.75 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. इस चरण में एनडीए और महागठबंधन के कई दिग्गजों का सियासी भविष्य दांव पर लगा है. चुनाव के पहले चरण में जिन 121 सीटों पर मतदान होना है, उनमें एनडीए के 121 उम्मीदवार और महागठबंधन के 126 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
Bihar Assembly Elections 2025 Phase 1 Voting LIVE Updates :
बाढ़ के बूथ संख्या 255, 176 और 28 पर EVM खराब
बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के दौरान बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से EVM खराबी की खबरें सामने आई हैं. क्षेत्र के अगवानपुर स्थित बूथ संख्या 255, 176 और 28 पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण इन केंद्रों पर मतदान की प्रक्रिया बाधित हुई है.
Bihar Chunav Voting LIVE : मोकामा में कोई दिक्कत नहीं... ललन सिंह
केंद्रीय मंत्री नेता ललन सिंह मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वोट डालने के बाद उन्होंने मोकामा सीट को लेकर बड़ा दावा किया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि मोकामा में कोई दिक्कत नहीं है और 14 नवंबर को चुनावी नतीजों के साथ सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.
Bihar Chunav Voting LIVE : मुजफ्फरपुर में चुनाव से पहले झड़प
मुजफ्फरपुर में चुनाव से पहले झड़प हुई है. पारू विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक के समर्थकों के साथ जमकर मारपीट की भी खबर है. टिकट कटने से नाराज भाजपा विधायक अशोक सिंह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किस्मत आजमा रहे हैं. झड़प के दौरान गोली चलने की बात सामने आ रही है. वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा झड़प हुई है गोली नहीं चली.
Bihar Chunav Voting LIVE : मैथिली ठाकुर ने की पूजा-अर्चना
गायिका और अलीनगर से भाजपा उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने दरभंगा के अलीनगर में काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
#WATCH | #BiharElection2025 | Singer and BJP candidate from Alinagar, Maithili Thakur offers prayers at Kashi Vishwanath Temple in Alinagar, Darbhanga. pic.twitter.com/lglEj7HK2S
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Bihar Chunav Voting LIVE : मुंगेर जिले के तीनों विधानसभा में मतदान शुरू, सुरक्षा का किया गया है .

Bihar Chunav Voting LIVE : बुजुर्ग महिला को मतदान केंद्र तक पहुंचने में सुरक्षाकर्मी ने की मदद
विधानसभा चुनाव के पहले चरण में वोट डालने पहुंची एक बुजुर्ग महिला को मतदान केंद्र तक पहुंचने में एक सुरक्षाकर्मी मदद करता हुआ. तारापुर निर्वाचन क्षेत्र के लखनपुर से दृश्य.
Bihar Chunav Voting LIVE : बाढ़ के मलाही स्थित बूथ पर सुबह सात बजे से मतदाता वोट के लिए लाइन में लग गए

Bihar Chunav Voting LIVE : चेहरा देखकर वोट नहीं करें, बल्कि विकास को देखकर वोट करें... गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने पैतृक गांव बड़हिया में मतदान किया. केंद्रीय मंत्री बड़हिया नगर स्थित मध्य विद्यालय -2 स्थित मतदान केंद्र संख्या 43 पर सबसे पहला वोट किया. इस दौरान अधिकारियों ने पौधा देकर स्वागत किया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर सेना पर दिए बयान को लेकर जमकर निशाना साधा. गिरिराज सिंह ने कहा कि चेहरा देखकर वोट नहीं करें, बल्कि विकास को देखकर वोट करें.
Bihar Voting LIVE : सूरजभान सिंह ने लोगों से मतदान करने की अपील की
पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि हमने भगवान का आशीर्वाद लिया. आज महापर्व है. मैं बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि आज सद्भावना का परिचय दें. पहले वोट तब जलपान.
Bihar Voting LIVE: मोकामा से आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी ने क्या काह?
मोकामा से आरजेडी उम्मीदवार वीणा देवी ने कहा कि हमें भगवान के दर्शन हो गए. हम सभी को बिना किसी डर या झिझक के घर से बाहर निकलकर वोट देना चाहिए.
#WATCH | RJD candidate from Mokama, Veena Devi says, "We had the darshan of the Almighty. All of us should step out of our house and vote without fear or hesitation..." https://t.co/musVXvjyyM pic.twitter.com/RTzFqqqaJq
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Bihar Election 2025 : 18 जिले, 121 सीट, 1314 उम्मीदवार... कौन बनेगा बिहार का चैंपियन?
18 जिले, 121 सीट, 1314 उम्मीदवार... कौन बनेगा बिहार का चैंपियन?#BiharElections | #BiharElectionsWithNDTV | #ElectionsWithNDTV | @awasthis | @sucherita_k | @vikasbha | @DeoSikta | @Shivamjournal | @SomuAnand_ pic.twitter.com/6tLpfSh0rF
— NDTV India (@ndtvindia) November 6, 2025
Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान शुरू
तारापुर निर्वाचन क्षेत्र के लखनपुर स्थित एक मतदान केंद्र से ली गई तस्वीरें, जहां लोग वोट डालने के लिए कतार में खड़े हैं.
#WATCH | Bihar: Voting for the first phase of #BiharElection2025 begins.
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Visuals from a polling booth in Lakhanpur of Tarapur constituency as people queue up to cast their vote. pic.twitter.com/y9ixRL1G9I
Bihar Election 2025 : 121 सीटों पर मतदान जारी
पहले चरण का उत्साह: बिहार विधानसभा की 121 सीटों पर मतदान जारी, राघोपुर में वोटिंग के लिए लगी लंबी कतारें
चुनावी हलचल: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह लखीसराय के बूथ 43 पर पहुंचे, थोड़ी देर में करेंगे मतदान

Bihar Chunav Voting LIVE : मतदान के लिए पूरी तरह तैयार
बिहार के 121 निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्र बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण में मतदान के लिए पूरी तरह तैयार हैं. वैशाली के एक मतदान केंद्र का वीडियो
#WATCH | Polling booths across 121 constituencies of Bihar are all set to facilitate voting in the first phase of #BiharElection2025
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Visuals from a polling booth in Vaishali. pic.twitter.com/S1f3lzWL72
Bihar Election 2025 : PM मोदी ने लोगों से वोट करने की अपील की
PM मोदी ने एक्स पोस्ट में कहा, ' बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है. विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें. इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई. याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!'
बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान!
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2025
Bihar Chunav Voting LIVE: पहले चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा.
बिहार: बख्तियारपुर निर्वाचन क्षेत्र में मंजू सिन्हा परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थापित बूथ संख्या 287 पर मॉक मतदान चल रहा है. बिहारचुनाव2025 के पहले चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा.
#WATCH | Bihar: Mock polling underway at booth number 287, set up at Manju Sinha Pariyojna Balika Ucch Madhyamik Vidyalaya in Bakhtiyarpur constituency.
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Voting will begin at 7 am today for the first phase of #BiharElection2025 pic.twitter.com/okvOYp33Ie
Bihar election Live update: तेजस्वी की राघोपुर सीट पर लोग मतदान करने 1 घंटा पहले ही पहुंचे
तेजस्वी की सीट राघोपुर में कई वोटर हैं, जो एक घंटे पहले ही पहुंच गए हैं. मतदान केंद्रों पर लाइनें लगनी शुरू हो गई हैं.
Bihar Chunav Voting LIVE : हम पूरी तरह तैयार .... पीठासीन अधिकारी शशि कुमार
दरभंगा | पीठासीन अधिकारी शशि कुमार ने कहा कि हम पूरी तरह तैयार हैं, एजेंट आ चुके हैं. हमें अभी तक कोई समस्या नहीं हुई है. सुरक्षा के सभी इंतजाम हैं.
#WATCH | Darbhanga, Bihar | Presiding Officer Sashi Kumar says, "We are fully prepared, the agents have arrived... We are not experiencing any issues so far... There are all the security arrangements..." https://t.co/zccQzdbz1r pic.twitter.com/nUL4CDEgBf
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Bihar Election LIVE Updates : पिंक बूथ संख्या-190 पर माॅक पोल
बिहार के समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या-133 के पिंक बूथ संख्या-190 पर माॅक पोल शुरू किया गया.

Bihar Election LIVE Updates : 18 जिलों की 121 सीटों पर आज मतदान
बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण के लिए मतदान केंद्रों पर तैयारियां जारी, राज्य के 18 जिलों की 121 सीटों पर आज मतदान होगा. महुआ के एक मतदान केंद्र के दृश्य
#WATCH | Vaishali, Bihar | Preparations underway at the polling stations for the first phase of #BiharElections2025
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Voting will be held in 121 constituencies across 18 districts of the state today. Visuals from a polling station in Mahua pic.twitter.com/qMFhYTcZNG
Bihar Voting LIVE : तेजस्वी यादव ने लोगों से की मतदान करने की अपील
राजद नेता तेजस्वी यादव ने एक्स पोस्ट में कहा, "बिहार के सभी भाग्य-विधाताओं को मेरा प्रणाम. आज मतदान का महत्वपूर्ण दिन है. बिहार का भविष्य आपके द्वारा दबाए जाने वाले एक बटन से तय होगा. लोकतंत्र, संविधान और मानवता के हित में आपका मतदान करना अत्यंत आवश्यक है. मैं सभी मतदाताओं, विशेषकर पहली बार मतदान करने वाले जेनरेशन-जेड, माताओं-बहनों, व्यापारियों, किसानों, दूसरे राज्यों में रहने वाले प्रवासियों, हर आम नागरिक, कोचिंग के माध्यम से नौकरी की तैयारी करने वाले हर छात्र, अपनी बीमारी का इलाज करा रहे हर मरीज और उसके परिवार, और बिहार के हर योग्य मतदाता से अपील करना चाहता हूं कि आप मतदान अवश्य करें, हर हाल में मतदान करें. बिहार की स्थिति तभी समृद्ध होगी जब आप सभी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. आपके मताधिकार का प्रयोग बिहार की प्रगति के लिए सही अवसर पैदा करेगा. इसलिए, बिहार के उज्ज्वल भविष्य के लिए अपना मतदान अवश्य करें. पहले मतदान करें, बाकी सब काम बाद में."
Bihar Election LIVE Updates :पहले चरण के लिए मतदान, 14 मंत्री आजमा रहे अपना भाग्य
बिहार में गुरुवार को विधानसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण का मतदान होगा. चुनाव के पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों के 3.75 करोड़ से ज्यादा मतदाता 1314 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला करेंगे. इस चरण में एनडीए और महागठबंधन के कई दिग्गजों का सियासी भविष्य दांव पर लगा है. चुनाव के पहले चरण में जिन 121 सीटों पर मतदान होना है, उनमें एनडीए के 121 उम्मीदवार और महागठबंधन के 126 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
एनडीए की बात करें तो भाजपा के 48 प्रत्याशी, जदयू के 57, लोजपा (रामविलास) के 14 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के दो प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. महागठबंधन की तरफ से राजद के 73 उम्मीदवार, कांग्रेस के 24, भाकपा माले के 14, वीआईपी के 5, माकपा के 3 और भाकपा के 5, इंडियन इंकलाब पार्टी के 3 उम्मीदवार चुनाव में ताल ठोक रहे हैं. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 17 जिलों में मतदान होगा, जिनमें पटना, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेखपुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर जिले की विधानसभा सीटें शामिल हैं.
खास बात यह है कि इस चुनाव के पहले चरण में 14 मंत्री भी अपना भाग्य आजमा रहे हैं. इनमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा, मंगल पांडे, नितिन नवीन, जीवेश मिश्रा, संजय सरावगी और सुनील कुमार, विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, मदन सहनी और महेश्वर हजारी शामिल हैं, जबकि राजद नेता और पूर्व मंत्री तेजस्वी यादव की किस्मत का फैसला भी इसी चरण में होना है. इसके अलावा, इस चरण में बिहार के कई चर्चित चेहरे भी मैदान में हैं, जिनमें लोकगायिका मैथिली ठाकुर, खेसारी लाल यादव, पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा और सीवान के बाहुबली पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसाम शहाब भी चुनाव लड़ रहे हैं.
चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव में लगभग 8.5 लाख चुनाव अधिकारियों को तैनात किया है. इसमें लगभग 4.53 लाख मतदान कर्मी, 2.5 लाख पुलिस अधिकारी, 28,370 मतगणना कर्मी, 17,875 माइक्रो ऑब्जर्वर, 9,625 सेक्टर अधिकारी, मतगणना के लिए 4,840 माइक्रो ऑब्जर्वर और 90,712 आंगनवाड़ी सेविकाएं शामिल हैं. 90,712 बीएलओ और 243 ईआरओ सहित चुनाव मशीनरी मतदाताओं के लिए फोन कॉल पर और ईसीआईनेट ऐप पर बुक-ए-कॉल टू बीएलओ सुविधा के माध्यम से उपलब्ध है.