
Bihar Delhi Suicide Cases: पहले बिहार और फिर दिल्ली से आज ऐसी घटनाएं सामने आईं कि दिल दहल गया. माता-पिता ने ही अपने बच्चों को खुद ही मार डाला और अपनी जान भी दे दी. वजह हालात. मगर तकलीफें किसे नहीं होतीं. अपने आसपास देखने पर पता चलेगा न जानें कितने लोग ऐसे हैं, जिनके पास रहने के लिए न छत है और दोनों समय खाने को खाना. मनचाहा खाने और कपड़े की कौन कहे, पेट भरने और तन ढकने के लिए कइयों को मशक्कत करनी पड़ती. मगर वो हार नहीं मानते. कई ऐसे लोग हमारे ही देश में हैं, जो ऐसी ही परिस्थितियों से निकलकर, तपकर उद्योगपति से लेकर देश को चलाने वाले तक बन गए हैं. मगर कुछ लोग अपने पर आए संकटों से इतना परेशान हो जाते हैं, कि पूरे परिवार की जान ले लेते हैं.
दिल्ली के बदरपुर में क्या हुआ
दिल्ली के बदरपुर थाना इलाके में 42 साल की पूजा ने अपनी 18 और 8 साल की बेटी के साथ आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में जहर खाकर आत्महत्या की गई है. शुरुआती जांच में आत्महत्या की वजह पैसों की तंगी सामने आई है. पुलिस के मुताबिक बॉडी डीकंपोज हालत में थी, लगता है कि करीब 4 से 5 दिन पहले इन्होंने जहर खाया था. पूजा पिछले 2 महीने से मकान मालिक को किराया भी नहीं दे पाई थी. मगर, क्या ये तंगी ऐसी थी कि जान दे दी जाए. 18 साल की बेटी कुछ दिनों में काम करने लायक हो जाती. दोनों मां-बेटी काम कर छोटी बच्ची का आराम से पेट भर सकती थीं. ये जरूर होता कि मनचाहा न होता, लेकिन क्या पाता आने वाले समय में यही समस्या कोई बड़ा मौका दे देती.
बिहार के भोजपुर में क्या हुआ
इसी तरह की घटना आज बिहार में भी हुई. बिहार के भोजपुर ज़िला के बिहिया थाना क्षेत्र स्थित बेलवनिया गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां पिता ने पहले अपने चार बच्चों को जहर मिला दूध पिलाया, फिर खुद भी जहर खा लिया. जहरीला दूध पीने से तीन बच्चों की मौत हो गई. वहीं एक बच्चे और उसके पिता का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिन लोगों की मौत हुई, उनमें दो लड़की और एक लड़का शामिल है. बच्चों की मां करीब एक साल पहले छत से गिरकर जख्मी हुई थी, इसके बाद उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया, मगर बदकिस्मती से उनकी जान भी नहीं बच सकी थी. सूत्रों के अनुसार, पत्नी की मौत के बाद पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. इसलिए कहा जा रहा है कि इसी वजह से उसने बच्चों को दूध में ज़हर मिला कर पिला दिया और फिर ख़ुद भी पी लिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने सभी को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
तनाव में हौसला रखना जरूरी
ऐसी घटनाएं लगातार डरा रही हैं. लोग इतना ज्यादा तनाव ले रहे हैं, कि अपनों को खुद मारने जैसा अपराध कर रहे हैं. वहीं अपने, जिनके साथ अगर दूसरा कुछ गलत कर दे तो उसके साथ क्या न कर दें. कितने ही आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर, उद्योगपति, क्रिकेट खिलाड़ी, पहलवान, बॉलीवुड स्टार, यहां तक की बड़े-बड़े नेता गरीबी से निकलकर आज देश का नाम रौशन कर रहे हैं. खुद अपना ही नहीं, बल्कि अपने समाज, क्षेत्र और देश के गौरव को बढ़ा रहे हैं. क्या इन्हें गरीबी, आर्थिक तंगी और परेशानियों ने नहीं डराया होगा, जरूर डराया होगा, लेकिन उन्होंने अपना संयम, अपना आत्मबल नहीं टूटने दिया, मेहनत की और आज सफलता उनके कदम चूम रही है.
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं