विज्ञापन

बिहार के खगड़िया में जमीनी विवाद में चली गोलियां, युवक घायल, वायरल हुआ वीडियो

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच चली गोली में एक शख्स जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेजा गया. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

बिहार के खगड़िया में जमीनी विवाद में चली गोलियां, युवक घायल, वायरल हुआ वीडियो

बिहार में भूमि विवाद को लेकर गोली चलने का मामला सामने आया है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. गोली चलने से एक शख्स जख्मी हो गया, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. मामला बिहार के खगड़िया में भरतखंड थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव का बताया जा रहा है. 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

भूमि विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच चली गोली में एक शख्स जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए भागलपुर के मायागंज अस्पताल भेजा गया. फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देख सकते है कि किस तरह से बेखौफ होकर फायरिंग की जा रही है.

फायरिंग करने वाले लोगो की हुई पहचान

भरतखंड थाना प्रभारी ने बताया कि फायरिंग करने वाले लोगो की पहचान हो गई है. फायरिंग करने वालों में एक शख्स खजरैठा पंचायत का पूर्व मुखिया है, वहीं दूसरा शख्स उसका भाई है. सभी पर कार्रवाई की जा रही है. थाना प्रभारी का कहना है कि, एक पक्ष खेत की जुताई कर रहा था, उसी दौरान दौरान दूसरे पक्ष के खेत का तार टूट गया. बस इसी बात पर पक्षों के बीच विवाद हुआ और फिर गोली चलाई गई.

हीं थम रहा जमीनी विवाद

आपको बता दें कि बिहार में जमीन को लेकर हो रहे विवाद रुक नहीं रहे हैं. इससे पहले ऐसा ही मामला पूर्वी चंपारण जिले से सामने आया था, जिसमें जमीन को लेकर हिंसक झड़प में गोलीबारी हुई. इस विवाद में एक व्यक्ति की मौत और 4 लोग जख्मी हो गए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com