विज्ञापन
3 minutes ago

Bihar Chunav Live: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सभी दल सीट बंटवारे को लेकर जद्दोजहद करते दिख रहे हैं. एनडीए हो या महागठबंधन, सीटों को लेकर हर जगह रार है. एक तरफ चिराग माने तो मांझी रूठे हुए हैं. लेकिन कहा जा रहा है कि एनडीए में सीटों पर लगभत सहमति बन चुकी है. वहीं महागठबंधन में भी कुछ सीटों पर मामला फंसा हुआ है. इस बीच बिहार में आज एनडीए गठबंधन को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है. बिहार एनडीए के सारे नेता आज दिल्ली में मौजूद हैं. जेपी नड्डा के घर पर आज बिहार कोर ग्रुप की बैठक हो रही है. जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा भी दिल्ली में हैं, जबकि चिराग पासवान पहले से ही दिल्ली में मौजूद. आज सीटों का ऐलान किया जा सकता है. बिहार चुनाव से जुड़ा पल-पल का अपडेट, यहां जानें.

 Bihar Live Updats...

Bihar Election Live: NDA में किसको मिलेंगी कितनी सीटें?

सूत्रों के मुताबिक NDA के घटक दलों में JDU को 101, बीजेपी को 100, LJP को 26, हम को 7, 

RLM को 6 सीटें मिल  सकती हैं. 3 सीटों पर बातचीत जारी है.

Bihar Election Live: बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में 90 से 100 सीटों पर चर्चा

जेपी नड्डा के घर पर चल रही बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में 90 से 100 सीटों पर चर्चा चल रही है. अभी कुछ सीटों पर घटक दलों के साथ तालमेल पर चर्चा होनी है. बिहार में हारी हुई 35 सीटों को हासिल करने पर बीजेपी पूरा जोर लगाएगी, इसे लेकर भी मंथन चल रहा है.

Bihar Chunav Live: बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में ये बड़े नेता मौजूद

दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी

अध्यक्ष जेपी नड्डा, विनोद तावड़े, धर्मेंद्र प्रधान, सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, नितिन नवीन, नित्यानंद राय समेत दूसरे नेता मौजूद हैं.

Bihar Election Live: जेपी नड्डा के घर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शुरू

दिल्ली में जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक शुरू हो गई है.  इस दौरान बिहार NDA उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया जाएगा. बैठक में अमित शाह समेत बीजेपी कोर ग्रुप के सभी नेता पहुंच चुके हैं. हारी हुई सीटों पर जीत की रणनीति बनाई जाएगी.

Bihar Chunav Live: पार्टी में मंथन चल रहा है, कोई नाराज नहीं है-सम्राट चौधरी

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने NDA की बैठक पर कहा कि सभी पार्टियों से वार्ता लगभग खत्म होने की तरफ है. पार्टी के अंदर मंथन चल रहा है और जल्द ही सब बातें आपके सामने आ जाएंगी. कोई नाराज नहीं है.सभी ने अपनी-अपनी बातें रखी हैं, सब खुश हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी जॉइन नहीं की-पवन सिंह

भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि वह अपने भोजपुरीया समाज को बताना चाहते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए उन्होंने पार्टी जॉइन नहीं की थी. मुझे विधानसभा चुनाव नहीं लड़ना है. मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा.

Bihar Chunav Live: NDA में सब कुछ ठीक है-दिलीप जयसवाल

दिल्ली में बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने कहा कि पटना में लगातार तीन दिनों तक चुनाव समिति की बैठक हुई और पटना में हमने अपनी मौजूदा सीटों के लिए एक पैनल या सूची तैयार की है, जहां हम 2020 में नहीं जीत पाए थे. बिहार चुनाव समिति द्वारा तैयार पैनल पर आज दिल्ली में चर्चा होगी. दिन भर चर्चा होगी और कल इसे केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष रखा जाएगा.  NDA में सब कुछ ठीक है. केंद्रीय नेतृत्व एक साथ बैठेगा और अंतिम सीट बंटवारे की घोषणा करेगा.

Bihar Chunav Live: बिहार से एनडीए के सभी उम्मीदवारों के नामों पर होगी चर्चा-सुरेश कुमार शर्मा

दिल्ली में एनडीए की बैठक पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी नेता सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि बिहार से एनडीए के सभी उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा होगी. संभव है कि कल या परसों तक इनकी घोषणा कर दी जाए. तेजस्वी यादव के बयान पर उन्होंने कहा कि यह सब काल्पनिक हो सकता है. क्या उनमें 2-3 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देने की क्षमता है. यह लोगों को गुमराह करने की कोशिश है. 

Bihar Chunav: अच्छे माहौल में हुई पांचों गठबंधन दलों के बीच बातचीत- LJP सांसद

पटना में LJP(राम विलास) की सांसद वीणा देवी ने दिल्ली में NDA की बैठक पर कहा कि अभी तो NDA गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग पर चर्चा चल रही है. बहुत अच्छे वातावरण में पांचों गठबंधन दलों के बीच बातचीत हुई है. इसके बाद उम्मीदवारों पर भी चर्चा होगी और उसके बाद बता दिया जाएगा कि किस विधानसभा से कौन उम्मीदवार होंगे. NDA में सीट शेयरिंग को लेकर सहयोगी दलों के बीच नाराजगी की खबरों पर उन्होंने कहा कि यह गलत अफवाह है, लोग काफी खुश हैं और हम चट्टानी एकता के साथ खड़े हैं. 

Biahr Chunav Live: बैठक के लिए विनोद तावड़े के आवास पर पहुंच रहे बीजेपी नेता

बीजेपी नेता भाजपा कोर मीटिंग के लिए बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े के आवास पर पहुंच रहे हैं.

Bihar Election Live: महागठबंधन में कहीं कोई समस्या नहीं है- मृत्युंजय तिवारी

पटना में आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि महागठबंधन में कहीं कोई समस्या नहीं है. सब ठीक है. सीट बंटवारे का फैसला हो चुका है और बहुत जल्द इसकी घोषणा की जाएगी. NDA में सिर फुटव्वल है, लेकिन हमारे यहां सब ठीक है. बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करती है, लेकिन बिहार चुनाव में अपना अस्तित्व बचाने के लिए वह नगरी-नगरी, द्वारे-द्वारे जा रही है. आज दिल्ली से पटना तक बैठकों का दौर चल रहा है, फिर भी वहां सब ठीक नहीं है.

Bihar Chunav: घर-घर सिलेंडर पहुंचाने वाला किशनगंज से लड़ेगा चुनाव

गैस सिलेंडर की डिलीवरी करने वाले छोटे लाल बिहार की किशनगंज सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने जा रहे हैं.

Bihar Chunav Live: बिहार चुनाव के लिए नामांकन का आज दूसरा दिन

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हो चुका है. नामांकन के पहले दिन 10 अक्टूबर को 121 सीटों पर मात्र तीन उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा भरा. मढ़ौरा सीट से लालू प्रसाद यादव ने पर्चा भरा. वहीं कांटी सीट से बीरेंद्र कुमार ने पर्चा भरा. नामांकन का आज दूसरा दिन है.

Bihar Chunav Live: बिहार चुनाव के लिए EC ने शुरू की तैयारी

भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव और उपचुनावों की तैयारियों को मजबूत करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. आयोग ने रिटर्निंग अधिकारियों और सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए 9 और 10 अक्टूबर को एक ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया.

Bihar Chunav Live: बीजेपी में शामिल हुए पूर्व सांसद अजय निषाद

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद शुक्रवार शाम बीजेपी में शामिल हो गए. अजय निषाद ने अपनी पत्नी रमा निषाद के साथ औपचारिक रूप से बीजेपी में घर वापसी कर ली है. 

 निषाद 2014 और 2019 में बीजेपी में थे. 2024 के लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने के बाद, वह कांग्रेस में शामिल होकर मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़े थे और हार गए थे.

Bihar Election Live: जेपी नड्डा के आवास पर Ep बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक

दिल्ली में आज जेपी नड्डा के आवास पर बिहार बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक होनी है. जीतन राम मांझी और उपेन्द्र कुशवाहा सुबह 11 बजे तक दिल्ली पहुंचने वाले हैं. जबकि चिराग पासवान पहले से ही दिल्ली में मौजूद. 

Bihar Chunav Live: आज दिल्ली जुटेंगे बिहार एनडीए के सभी नेता

बिहार में आज एनडीए गठबंधन को अंतिम रूप दिए जाने की संभावना है. बिहार एनडीए के सारे नेता आज दिल्ली पहुंच रहे हैं. 

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com