महागठबंधन में सीट बंटवारे पर फंसा पेच जल्द सुलझ सकता है. पटना में आज अशोक गहलोत ने तेजस्वी यादव से मुलाकात की. इसके बाद गहलोत ने कहा कि 5-10 सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो सकती है. कल प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सब साफ हो जाएगा. बता दें कि आरजेडी, कांग्रेस, सीपीएम के बीच 13 सीटों की गांठ फंसी हुई है, गहलोत उसे ही सुलझाने की कोशिश में जुटे हैं. बुधवार को अशोक गहलोत ने तेजस्वी यादव के घर जाकर मुलाकात की. करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद गहलोत बाहर निकले तो उन्होंने इतना ही कहा कि सब ठीक हो जाएगा. बता दें कि RJD और कांग्रेस के अलावा इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दल यानी वाम दल, वीआईपी आदि के नेताओं की भी आपस में बैठक हो सकती है. महागठबंधन कल पटना में एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अपना चुनाव प्रचार शुरू करेंगा. विधानसभा चुनाव से जुड़ा हर अपडेट यहां जानें.
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव: महागठबंधन में अब डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू, संकटमोचक बने गहलोत, आज का दिन अहम
LIVE UPDATES...
लालू से मुलाकात के बाद गहलोत ने कहा: सभी मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत ने महागठबंधन में गतिरोध खत्म करने के प्रयास के तहत बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद से मुलाकात की और उम्मीद जताई कि नामांकन वापसी की अंतिम तिथि तक सभी मुद्दे सुलझा लिए जाएंगे. उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए राजद नेता तेजस्वी यादव के नाम घोषणा से जुड़े सवाल का जवाब देने से बचने की भी कोशिश की.
बिहार चुनाव : 71 करोड़ से ज्यादा की नकदी, शराब, मादक पदार्थों, कीमती धातुएं जब्त
बिहार चुनाव एवं उपचुनाव 2025 के दौरान चुनाव आयोग स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने और सभी राजनीतिक दलों/उम्मीदवारों के लिए समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए कई स्तर पर जरूरी कदम उठा रहा है. इस दिशा में मतदाताओं को गलत तरीके से प्रभावित करने की कोशिशों पर भी नकेल कसने की कवायद तेज़ हो गयी है.चुनाव आयोग के मुताबिक मंगलवार तक 71 करोड़ से ज़्यादा की प्रलोभन संबंधी सामग्री जब्त की जा चुकी है.
आरजेडी प्रत्याशी ने बीजेपी पर लगाया नामंकन रद्द कराने का आरोप
मोहनियां विधानसभा सीट के आरजेडी प्रत्याशी ने बीजेपी पर उनका नामंकन रद्द कराने का आरोप लगाया है. स्वेता सुमन ने आरोप लगाया कि बीजेपी केंडीडेट को चुनाव लड़ने नहीं दे रही है तो बिहार में सरकार कैसे आने देगी.
5-10 सीटों पर हो सकती है फ्रेंडली फाइट- अशोक गहलोत
तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद अशोक गहलोत ने कहा है कि महागठबंधन में 5-10 सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो सकती है, कल प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सब साफ हो जाएगा.
तेजस्वी किए जा सकते हैं महागठबंधन का सीएम चेहरा घोषित
अशोक गहलोत की तेजस्वी के साथ बठक में सीटों पर सहमति बन गई है. कल इंडिया महागठबंधन की सामूहिक प्रेस कांफ्रेंस में तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा घोषित किया जा सकता है.
अगर तेजस्वी चेहरा बनते हैं तो वो हमारे लिए शुभ घड़ी होगी- केसी त्यागी
तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम चेहरा बनाए जाने की संभावना पर केसी त्यागी ने कहा कि इस दिन का इंतज़ार पार्टी कई दिनों से कर रही है.अगर तेजस्वी चेहरा बनते हैं तो वो हमारे लिए शुभ घड़ी होगी
तेजस्वी-गहलोत के बीच बैठक खत्म
महागठबंधन में 13 सीटों की गांठ को सुलझने के लिए पहुंचे अशोक गहलोत की तेजस्वी यादव के साथ बैठक खत्म हो गई है. अब वह लालू यादव से मिलने पहुंचे हैं.
तेजस्वी क्या पिछले 1 हफ्ते से सोए हुए थे- मंत्री नितिन नबीन का तंज
बिहार के मंत्री और बांकीपुर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नितिन नबीन ने तेजस्वी के बयान पर कहा कि पिछले 1 हफ्ते से वे सोए हुए थे. जनता ने तो उन्हें कभी गंभीरता से नहीं लिया और पार्टी के लोग भी नहीं लेंगे. जीविका बहनों का यह समूह एक दिन में नहीं बना. इसे बनाने के लिए नीतीश कुमार की सरकार ने लगातार प्रयास किया. आपके समय में तो महिलाएं घरों से निकलने में डरती थीं. आज अगर महिलाएं घर से बाहर निकल कर व्यवसाय कर रही हैं तो यह नीतीश कुमार की सरकार की देन है.
#WATCH | पटना: बिहार के मंत्री और बांकीपुर विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नितिन नबीन ने राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "पिछले 1 हफ्ते से वे सोए हुए थे। जनता ने तो उन्हें कभी गंभीरता से नहीं लिया और पार्टी के लोग भी नहीं लेंगे... जीविका बहनों का यह समूह एक दिन में नहीं… pic.twitter.com/0gkW2mMsF7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2025
तेजस्वी सफेद झूठ बोल रहे, उनकी घोषणाओं में दम नहीं- नित्यानंद राय
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर कहा कि उनकी घोषणा में कोई दम नहीं है. वे भ्रम फैलाने के लिए हैं. जीविका दीदियों के जीवन में खुशियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से आई हैं. तेजस्वी सफेद झूठ बोल रहे हैं.
#WATCH #WATCH | पटना: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर कहा, "वे जो भी घोषणा करते हैं उनमें कोई दम नहीं है। वे भ्रम फैलाने के लिए है। जीविका दीदियों के जीवन में जो खुशियां आई हैं वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से आई हैं।… pic.twitter.com/Y3fxwuYb9x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2025
तेजस्वी से मिलने पहुंचे अशोक गहलोत
महागठबंधन में 13 सीटों पर फंसे पेंच को सुलझाने के लिए अशोक गहलोत तेजस्वी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं.
मैं जो कहता हूं, वो करता हूं-तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि वह जो कहते हैं वह करते हैं. इसके लिए उनको प्रमाण देने की जरूरत नहीं
20 दिन में नियम बनाकर देंगे सरकारी नौकरी-तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा है कि बिहार में जिन परिवारों के पास सरकारी नौकरी नहीं है, उनके लिए 20 दिन में नियम बनाए जाएगे और 20 महीने में उनको सरकारी नौकरी दी जाएगी.
#WATCH | पटना: राजद नेता और राघोपुर विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, "हमने पहले एक ऐतिहासिक घोषणा की थी कि जिन परिवारों के पास सरकारी नौकरियां नहीं हैं, उन परिवारों में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी... आज हम फिर एक ऐतिहासिक घोषणा करने जा रहे हैं...… pic.twitter.com/hsahgeTzEF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 22, 2025
सरकार में बैठे हुए लोग कमीशनखोरी कर रहे- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार में बैठे हुए लोग कमीशनखोरी कर रहे हैं. वह संविदाकर्मियों का पैसा खा रहे हैं.
बिहार के सभी संविदाकर्मियों को स्थायी करेंगे- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के सभी संविदाकर्मियों को स्थायी करेंगे. उन्होंने कहा कि संविदाकर्मियों का दिन भर शोषण किया जाता है, बिना कारण बताए उनकी सेवा खत्म कर दी जाती है. उनको कभी भी बाहर कर दिया जाता है. हर महीन उनका 18 प्रतिशत जीएसटी काटा जाता है. इनके पास जॉब सिक्योरिटी नहीं होती.
जीविका कैडर का 5 लाख रुपये का वीमा करवाएंगे- तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने कहा है कि जीविका कैडर का 5 लाख रुपये का वीमा करवाएंगे
जीविका सीएम दीदियों को देंगे ब्याज मु्क्त ऋण- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार में आने पर महागठबंधन जीविका सीएम दीदियों को ब्याज मुक्त ऋण देंगे और उनको 2 हजार रुपये महीना भत्ता भी देंगे.
जीविका सीएम दीदियों को स्थायी कर 30 हजार रुपये सैलरी देंगे-तेजस्वी
नीतीश सरकार ने जीविका सीएम दीदियों के साथ अन्याय किया है. सरकार को लोगों के दुख से कोई लेना देना नहीं है. तेजस्वी ने ऐलान किया कि सरकार में आने पर जीविका सीएम दीदियों को स्थायी करेंगे और 30 हजार रुपये सैलरी देंगे.
बिहार के लोग डबल इंजन की सरकार से परेशान-तेजस्वी
तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है. लोग डबल इंजन की सरकार, गरीबी, महंगाई, पलायन और बेरोजगारी से परेशान हैं.
थोड़ी देर में पटना तेजस्वी की प्रेस कॉन्फ्रेंस
पटना में थोड़ी देर में तेजस्वी यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को संबोधित करेंगे.
तेजस्वी को CM घोषित करने पर कांग्रेस में दो राय
तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार घोषित करने पर कांग्रेस पार्टी में दो राय नजर आ रही हैं. प्रभारी कृष्णा अल्लावरु और पप्पू यादव जैसे नेता सीएम का चेहरा घोषित करने के पक्ष में नहीं नहीं हैं. जबकि सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह स्पष्ट तौर पर तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार घोषित कर चुके हैं.
तेजस्वी को CM फेस घोषित करने पर कांग्रेस को ऐतराज नहीं
तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार घोषित करने को लेकर कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि ये हमारी प्राथमिकता नहीं है. लेकिन आरजेडी ने शर्त रखी तो हमें एतराज भी नहीं है. क्यों कि RJD सबसे बड़ी पार्टी है.
तेजस्वी को CM फेस घोषित करने पर कांग्रेस को ऐतराज नहीं
तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार घोषित करने को लेकर कांग्रेस के सूत्रों का कहना है कि ये हमारी प्राथमिकता नहीं है. लेकिन आरजेडी ने शर्त रखी तो हमें एतराज भी नहीं है. क्यों कि RJD सबसे बड़ी पार्टी है.
कल राहुल-तेजस्वी कर सकते हैं चुनाव प्रचार की शुरुआत
इंडिया गठबंधन पटना में कल सुबह ग्यारह बजे साझा प्रेस कॉन्फ़्रेंस कर गठबंधन में ऑल इज वेल और एकजुटता का संदेश देगा. वहीं रहुल गांधी तेजस्वी साथ संयुक्त सभा कर चुनाव प्रचार की शुरुआत भी कर सकते हैं.
पटना में कल महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इंडिया गठबंधन पटना में कल सुबह ग्यारह बजे साझा प्रेस कॉन्फ़्रेंस करेगा.
महागठबंधन में कोई कन्फ्यूजन नहीं- अशोक गहलोत
महागठबंधन में कुछ सीटों की टेंशन दूर करने के लिए बिहार पहुंचे अशोक गहलोत ने कहा कि हमारे बीच कोई कन्फ्यूजन नहीं है.
नाम वापसी से पहले महागबंधन में सीटों पर सहमति बनाने की कोशिश
बिहार में 23 अक्टूबर को दूसरे चरण के चुनाव के लिए नाम वापसी का अंतिम दिन है. फिलहाल आधा दर्जन से ज़्यादा सीटों पर फ्रेंडली फाइट देखी जा रही है. चार सीटों पर कांग्रेस और आरजेडी के उम्मीदवार आमने–सामने हैं. नाम वापसी की डेडलाइन से ठीक पहले ज्यादातर सीटों पर सहमति बनाने की इंडिया गठबंधन के नेताओं की कोशिश रहेगी.
पटना में 23 अक्टूबर को महागठबंधन की साझा प्रेस कांफ्रेंस- सूत्र
महागठबंधन में अगर सीटों का मुद्दा हल हो जाता है तो 23 अक्टूबर को तेजस्वी यादव की अगुवाई में इंडिया गठबंधन की साझा प्रेस कांफ्रेंस हो सकती है, जिसमें एकजुटता का संदेश देने की कोशिश की जाएगी. संभव है कि इस दौरान तेजस्वी को सीएम उम्मीदवार भी घोषित किया जाए. ये जानकारी सूत्रों के हवाले से सामने आई है.
बिहार महागठबंधन के नेताओं की बैठक आज
RJD और कांग्रेस के अलावा इंडिया गठबंधन के अन्य घटक दल यानी वाम दल, वीआईपी वगैहर के नेताओं की भी आज आपस में मीटिंग हो सकती है.
पटना में तेजस्वी से मिलेंगे अशोक गहलोत-सूत्र
सूत्रों के मुताबिक, अशोक गहलोत पटना में आज तेजस्वी यादव से मिल सकते हैं, ताकि सीटों पर फ्रेंडली फाइट का हल निकाल जा सके.
पटना पहुंचे गहलोत, महागठबंधन में सीटों पर बनेगी बात?
बिहार चुनाव में 15 दिन से भी कम समय बाकी बचा है, लेकिन महागठबंधन में सीटों को लेकर अब भी पेंच फंसा है.सीटों पर फ्रेंडली फाइट को सुलझाने के लिए अशोक गहलोत पटना पहुंचे हैं.
पटना पहुंचे गहलोत, महागठबंधन में सीटों पर बनेगी बात?
बिहार चुनाव में 15 दिन से भी कम समय बाकी बचा है, लेकिन महागठबंधन में सीटों को लेकर अब भी पेंच फंसा है.सीटों पर फ्रेंडली फाइट को सुलझाने के लिए अशोक गहलोत पटना पहुंचे हैं.