विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2020

राजगीर में नीतीश के तेवर तल्ख, विधायक से कहा- जहां पैदा हुए वहीं जाना पड़ेगा

Bihar Election 2020: पिछली बार जेडीयू के टिकट पर चुनाव जीते पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर रवि ज्योति ने इस बार टिकट न मिलने पर कांग्रेस का दामन थामा

राजगीर में नीतीश के तेवर तल्ख, विधायक से कहा- जहां पैदा हुए वहीं जाना पड़ेगा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (फाइल फोटो).
पटना:

Bihar Election 2020: बिहार का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज राजगीर (Rajgir) के नानंद गांव में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे, मगर यहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तेवर तल्ख दिखा. उन्होंने खुले मंच से वर्तमान विधायक रवि ज्योति (Ravi Jyoti) को चुनौती देते हुए कहा कि राजगीर में नहीं रह पाएंगे और जहां पैदा हुए हैं वहीं जाएंगे. 

बताते चलें कि वर्ष 2015 में जदयू ने पुलिस इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत रवि ज्योति को राजगीर विधानसभा से टिकट देकर चुनाव लड़ा था और रवि ने चुनाव जीता था. मगर इस बार पार्टी द्वारा कौशल किशोर को अपना उम्मीदवार बनाया गया जिसके कारण रवि ज्योति ने कांग्रेस का दामन थाम लिया. 

रवि ज्योति इस बार कांग्रेस के टिकट से राजगीर विधानसभा से चुनाव लड़ रहे हैं. यही बात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नागवार लगी. उन्होंने कहा कि वह बाहरी व्यक्ति हैं राजगीर में नहीं रह सकते हैं और जहां पैदा हुए हैं वहीं उनको जाना है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com