हरियाणा में आम आदमी पार्टी को तगड़ा झटका. आप नेता अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक पत्र भी लिखा है. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन से नाराज थे अशोक तंवर.
कौन हैं अशोक तंवर?
अशोक तंवर हरियाणा के जानेमाने नेता है. आम आदमी पार्टी से पहले वे कांग्रेस के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. वे सिरसा लोकसभा सीट से सांसद भी रह चुके हैं. अशोक तंवर आम आदमी पार्टी में शामिल होने से पहले अशोक तंवर तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए थे. गुरुवार को पार्टी के फैसले से नाराज़ होकर अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, इंडिया गठबंधन में आम आदमी पार्टी के शामिल होने से नाराज थे. ऐसे में उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया.
सोशल मीडिया पर दी जानकारी
@AamAadmiParty से मेरा इस्तीफा...!!@ArvindKejriwal pic.twitter.com/1Tj1EkaIJH
— Ashok Tanwar (@Tanwar_Indian) January 18, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं