(प्रतीकात्मक तस्वीर)
महाराष्ट्र के पुणे में एक बड़ा हादसा हो गया है और यहां एक डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचल दिया. हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक नशे में धुत डंपर ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचल दिया. वागोली में केसनंद नाकेपर में पुणे से आने वाले भार्गव बिल्टवेज एंटरप्राइजेज के डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचला.
इसमें दो बच्चों समेत बच्चों के चाचा और अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों में तीन की हालत गंभीर है. यह घटना वाघोली के केसनंद नाके पर पुलिस स्टेशन के सामने रात करीब 12 बजे हुई. डंपर ड्राइवर नशे में था.
(विस्तृत जानकारी का इंतजार...)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं