विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2015

भोपाल : जब अचानक क्लोरीन गैस हुई लीक तो मच गई अफरा तफरी

भोपाल : जब अचानक क्लोरीन गैस हुई लीक तो मच गई अफरा तफरी
भोपाल के बाग सेवनिया इलाके में क्लोरीन गैस लीक होने पर परेशान नागरिक।
भोपाल: शहर के बाग सेवनिया इलाके में स्थित भोपाल नगर निगम के जल शोधन संयंत्र से शनिवार को क्लोरीन गैस रिसने से आसपास के क्षेत्रों में अफरा-तफरी मच गई।

भोपाल गैस त्रासदी के 30 साल, आज भी हरे हैं जख्म

पुलिस उपमहानिरीक्षक रमन सिंह ने बताया, ‘बाग सेवनिया स्थित जल शोधन संयंत्र से क्लोरीन गैस रिसने से वहां लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।’ शहर के बाहरी इलाके मिसरोद में अनुविभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) के कार्यालय के पास स्थित इस संयंत्र से गैस रिसने के तुरंत बाद पुलिस और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को नियंत्रण में किया।

सिंह ने घटना के बाद स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में बताते हुए कहा कि गैस की गंध संयंत्र के आसपास के इलाकों में फैल गई। इससे लोगों को बैचेनी होने लगी, लेकिन इसकी वजह से किसी के बीमार होने की सूचना नहीं है।

गौरतलब है कि वर्ष 1984 में दो और तीन दिसम्बर की दरम्यानी रात में यूनियन कार्बाइड के कारखाने से जहरीली गैस रिसने के कारण भोपाल में बड़ी संख्या में लोग मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भोपाल, गैस रिसाव, क्लोरीन, अफरा तफरी, बाग सेवनिया, जल शोधन संयंत्र, नगर निगम, Bhopal, Bag Sevaniya, Chlorine, Gas Leak, Water Purification Plant, Nagar Nigam
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com