विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2023

‘भारत जोड़ो यात्रा’ 19 जनवरी को पहुंचेगी जम्मू-कश्मीर : कांग्रेस नेता रजनी पाटिल

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘राहुल गांधी के घाटी में पदयात्रा करने के बाद यहां एक बड़ी रैली की जाएगी. रैली में शामिल होने के लिए हमें तमाम लोगों के फोन आ रहे हैं.

‘भारत जोड़ो यात्रा’ 19 जनवरी को पहुंचेगी जम्मू-कश्मीर : कांग्रेस नेता रजनी पाटिल
(फाइल फोटो)
श्रीनगर:

कांग्रेस नेता रजनी पाटिल ने रविवार को कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘‘भारत जोड़ो यात्रा'' 19 जनवरी को जम्मू-कश्मीर पहुंचेगी और 30 जनवरी को यहां एक विशाल रैली के साथ संपन्न होगी. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने यात्रा के मद्देनजर हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है.

कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर प्रभारी पाटिल ने संवाददाताओं से कहा कि राहुल गांधी 19 जनवरी को पंजाब-जम्मू सीमा पर लखनपुर पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के स्वागत के लिए वहां एक ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद राहुल गांधी लखनपुर से कठुआ, सांबा होते हुए जम्मू के सतवारी चौक पहुंचेंगे, जहां एक जनसभा आयोजित की जाएगी.

पाटिल ने कहा कि राहुल गांधी उधमपुर के रास्ते जम्मू से बनिहाल पहुंचेंगे और फिर वह अनंतनाग होते हुए श्रीनगर के पंथा चौक पहुंचेंगे.

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘राहुल गांधी के घाटी में पदयात्रा करने के बाद यहां एक बड़ी रैली की जाएगी. रैली में शामिल होने के लिए हमें तमाम लोगों के फोन आ रहे हैं. इतने सारे लोगों को समायोजित करने के लिए हमें एक विशाल मैदान की आवश्यकता है.''

पाटिल ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देश भर के विभिन्न राजनीतिक दलों के 23 नेताओं को रैली में आमंत्रित करने के लिए पत्र लिखा है.

उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के जिन नेताओं ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है और यात्रा में शामिल होंगे, उनमें फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी प्रमुख), एम.वाई. तारिगामी (माकपा) और मुजफ्फर शाह (एएनसी) शामिल हैं.'' पाटिल ने कहा कि शिवसेना के नेता संजय राउत भी रैली में शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें -
-- BJP की सरकार ने कभी किसी मीडिया हाउस पर प्रतिबंध नहीं लगाया : राजनाथ सिंह
-- बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक से पहले दिल्ली में होगा पीएम मोदी का रोड शो : सूत्र

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com