आम आदमी पार्टी (AAP) की पंजाब इकाई के प्रमुख और लोकसभा सांसद भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने शराब छोड़ने का ऐलान किया है. दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी. सिसोदिया के ट्वीट को दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी से संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी रीट्वीट किया. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया, 'बरनाला रैली में भगवंत मान का एलान, 1 जनवरी से उन्होंने संकल्प लिया है कि वे अब शराब को हाथ नहीं लगाएंगे, उन्होंने मंच पर अपनी माताजी और पंजाब की जनता के सामने वादा किया कि अपना तन मन धन पंजाब की सेवा के लिए लगाएंगे.
यह भी पढ़ें: 'आप' सांसद भगवंत मान पर कई सांसदों ने लगाया आरोप, लोकसभा में शराब पीकर चले आते हैं
बरनाला रैली में @BhagwantMann का एलान - 1 जनवरी से उन्होंने संकल्प लिया है कि वे अब शराब को हाथ नहीं लगाएंगे, उन्होंने मंच पर अपनी माताजी और पंजाब की जनता के सामने वादा किया कि अपना तन मन धन पंजाब की सेवा के लिए लगाएंगे। pic.twitter.com/camx8Ac3Mb
— Manish Sisodia (@msisodia) January 20, 2019
भगवंत मान पर कई बार शराब पीकर संसद आने और जनसभाओं में पहुंचने का आरोप लग चुका है. बता दें कि पंजाब के बरनाला से अरविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत की है.
यह वादा पीने से पहले किया था या बाद में?
— Divyam (@KickAssBadasss) January 20, 2019
कोई गल नही है जी, चरस और गांजा बहोत पीएन्गे जी. इसमे क्या बत है जी. सर्फ शराब नही पीएन्गे.
— Rajendra Kulkarni (@rajendrakul200) January 20, 2019
नशा मुक्तिकेन्द्र भेजा है क्या
— पंडित Trinav (@nikil2804) January 20, 2019
ये भी ट्वीट कर के बताने की चीज़ है कि शराब नही पियेंगे शराब न हो गया कि अमृत हो गया जो चिल्ला चिल्ला के बता रहे है जनता ने जिस काम के लिए चुना है वो काम कीजये
— Roushan Narayan (@roushan_narayan) January 20, 2019
तो अभी तक क्या आप शराब भी पीते थे!
— Sukhnath patel (@SukhnathP) January 20, 2019
चुन चुन के शराबी रखे हैं ईमानदार पार्टी ने
— KeepTheForkUp (@KeepTheForkUp) January 20, 2019
क़सम खाने से नहीं सुधरेंगे ये इनको नशा मुक्ति केंद्र में भेजा जाएँ। उसके बाद ही जनता के बीच में सेवा के लिए छोड़ा जाए।
— Bhupendra S. Rawat (@BhupiS_Rawat) January 20, 2019
ये वादा इन्होंने पी के तो नहीं किया
— Vikas Yadav (@lucky_yadav2420) January 20, 2019
सिद्ध होता है की @AamAadmiParty १ जनवरी से पहले तक शराबी का सपोर्ट कर रही थी
— Rajdeep Gupta (@rajdeepgupt) January 20, 2019
वादा तो @ArvindKejriwal ने भी किया था चचा, पहले इलेक्शन न लड़ने का, फिर बच्चों की कसम वाला तो आपको भी याद होगा। @BhagwantMann भी केजरीवाल का ही चेला है।
— Praphull Sharma (@Praphull23) January 20, 2019
डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट पर Twitter यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'यह वादा पीने से पहले किया था या बाद में.' वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क़सम खाने से नहीं सुधरेंगे ये...इनको नशा मुक्ति केंद्र में भेजा जाए. उसके बाद ही जनता के बीच में सेवा के लिए छोड़ा जाए.
यह भी पढ़ें: पंजाब के संयोजक बने भगवंत मान को अरविंद केजरीवाल की सलाह, शराब पर काबू रखें
उधर, पंजाब के बरनाला में एक रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल ने भगवंत मान की तारीफ भी की. संगरूर से आप सांसद भगवंत मान की तारीफ करते हुए पार्टी प्रमुख ने कहा कि मान व अन्य लोग पंजाब में आप का परचम लहरा रहे हैं. केजरीवाल ने कहा कि भगवंत मान के नेतृत्व में आप पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी. उन्होंने पंजाब में फरवरी, 2017 के विधानसभा चुनाव में लोगों से किए वादे पूरे न करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के नेतृत्ववाली कांग्रेस सरकार पर हमला बोला.
VIDEO: 'घंटी मत बजाना' कह कर भगवंत मान ने मोदी सरकार पर किये शायराना हमले, कविता वायरल
केजरीवाल ने कहा, 'मुझे बताइए, क्या किसानों के सभी कर्ज माफ हो गए? अमरिंदर सिंह की सरकार ने लोगों को निराश किया है.' उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप सरकार ने स्कूलों और स्वास्थ्य सेवाओं में मूलभूत बदलाव लाया है.
VIDEO: आप में सीएम बनने की होड़ नहीं : भगवंत मान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं