महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने शुक्रवार को कहा कि सुप्रीम कोर्ट राममय हो गया. जाहिर है उन्होंने ये बात अयोध्या मामले में दिए गए शीर्ष अदालत के फैसले को लेकर कही है. कोश्यारी ने मुम्बई में आयोजित उत्तर प्रदेश दिवस लोकमहोत्सव के दौरान देश के सबसे बड़े सूबे के पूर्व राज्यपाल राम नाईक की उपस्थिति में कहा, ''राम नाईक जी ऐसे नायक हैं जिनके आगे नायक सही साबित होता है राम तो है ही. ये जैसे ही उत्तर प्रदेश गए उत्तर प्रदेश राम मय हो गया. राम लहर चल गई. सुप्रीम कोर्ट भी राम मय हो गया.''
बता दें इस उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का आयोजन अभियान सामाजिक संस्था ने किया था. इस संस्था के प्रमुख बीजेपी नेता अमरजीत मिश्रा हैं. अभियान संस्था मुम्बई में 32 साल से उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मना रही है. अभियान संस्था के प्रयास से ही उत्तरप्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात कर उत्तर प्रदेश में भी 24 जनवरी को स्थापना दिवस स्थापना समारोह को मान्यता दिलवाई है. अब उत्तर प्रदेश सरकार भी 24 जनवरी को उत्तप्रदेश स्थापना दिवस मनाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं