विज्ञापन
This Article is From May 21, 2025

बेंगलुरु में 18 साल के लड़की की लाश, नीले सूटकेस से हड़कंप, किसी ने ट्रेन से फेंका?

"सूटकेस में केवल शव था - कोई पहचान पत्र या व्यक्तिगत सामान नहीं मिला. लड़की कम से कम 18 साल की लग रही है, लेकिन उसकी पहचान अज्ञात है."

बेंगलुरु में 18 साल के लड़की की लाश, नीले सूटकेस से हड़कंप, किसी ने ट्रेन से फेंका?

Bengaluru Girl Body in Suitcase: बेंगलुरु के बाहरी इलाके में पुराने चंदपुरा रेलवे पुल के पास एक सूटकेस के अंदर एक अज्ञात लड़की का शव मिला, जिसकी उम्र करीब 18 साल बताई जा रही है. होसुर मेन रोड के पास रेलवे ट्रैक के पास सूटकेस को लावारिस हालत में देखा गया. शुरुआती रिपोर्ट्स से पता चलता है कि लड़की की हत्या कहीं और की गई होगी, उसे सूटकेस में रखा गया होगा और फिर बैग को चलती ट्रेन से फेंक दिया गया होगा.

सूर्यनगर पुलिस ने प्रारंभिक जांच की, लेकिन बैयप्पनहल्ली रेलवे पुलिस के अधिकारी रिपोर्टिंग के समय घटनास्थल पर नहीं पहुंचे थे. रेलवे पुलिस द्वारा सूटकेस को खोलने और जांच करने के बाद गहन जांच शुरू की जाएगी.

बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सीके बाबा ने क्या कहा

बेंगलुरु ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक सीके बाबा ने कहा कि "हमने अपनी जांच शुरू कर दी है. ऐसा लगता है कि सूटकेस चलती ट्रेन से फेंका गया था. हालांकि ऐसे मामले आमतौर पर रेलवे पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आते हैं, लेकिन हम इसमें शामिल हैं क्योंकि घटना का हमारे क्षेत्र से संबंध हो सकता है.

सूटकेस में केवल शव था - कोई पहचान पत्र या व्यक्तिगत सामान नहीं मिला. लड़की कम से कम 18 साल की लग रही है, लेकिन उसकी पहचान अज्ञात है.

मौजूदा साक्ष्यों के आधार पर, यह संभावना है कि हत्या कहीं और हुई हो और शव को ट्रेन के ज़रिए फेंका गया हो. हम मामले की गहन जांच जारी रखेंगे."

ये भी पढ़ें- कपिल सिब्बल की कौन सी थी वह धारदार दलील, जिससे प्रोफेसर अली खान को मिल गई जमानत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com