विज्ञापन
This Article is From Mar 01, 2020

बंगाल के राज्यपाल ने CAA विरोधी प्रचार में खर्च की गई सरकारी निधि पर जानकारी मांगी

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य सरकार से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में विज्ञापन के लिए सरकारी निधि के कथित दुरुपयोग को लेकर जानकारी मांगी है.

बंगाल के राज्यपाल ने CAA विरोधी प्रचार में खर्च की गई सरकारी निधि पर जानकारी मांगी
राज्यपाल ने इस प्रचार को मंजूरी देने वाले अधिकारियों से भी जवाब मांगा है.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने राज्य सरकार से संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में विज्ञापन के लिए सरकारी निधि के कथित दुरुपयोग को लेकर जानकारी मांगी है. आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. राज्यपाल ने इस प्रचार को मंजूरी देने वाले अधिकारियों से भी जवाब मांगा है. उन्होंने बताया कि राज्यपाल के कार्यालय ने सूचना एवं सांस्कृतिक मामलों के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है और उन्हें सीएए विरोधी प्रचार पर खर्च किए गए धन के मामले में विस्तृत जानकारी देने को कहा है. 

ममता बनर्जी ने की राज्यपाल से मुलाकात, संबंधों पर 'जमी बर्फ पिघलने' का संकेत

सूत्रों ने बताया कि सरकार को चार फरवरी को लिखे पत्र में धनखड़ ने प्रिंट और विजुअल मीडिया पर ‘‘नो सीएए, नो एनआरसी, नो एनपीआर' के विज्ञापन पर ‘‘करोड़ों रुपये'' खर्च किये जाने पर आपत्ति जताई है. 
 

Video: CAA के खिलाफ प्रस्ताव पास करने वाला चौथा राज्य होगा पश्चिम बंगाल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com