विज्ञापन
This Article is From Mar 28, 2024

बीमा भारती का दावा-RJD ने पूर्णिया से दिया लोकसभा चुनाव का टिकट, इस सीट पर पप्पू यादव की भी नजर

आरजेडी ने बिहार में कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों को टिकट (Lok Sabha Elections 2024) दिए हैं, जिनमें से कई पर कांग्रेस की नजर है. हालांकि अब तक किसी भी पार्टी ने राज्य में किसी भी उम्मीदवार के नाम की औपचारिक घोषणा नहीं की है.

बीमा भारती का दावा-RJD ने पूर्णिया से दिया लोकसभा चुनाव का टिकट, इस सीट पर पप्पू यादव की भी नजर
बीमा भारती ने किया आरजेडी से टिकट मिलने का दावा.
नई दिल्ली:

लोकसभा चुनाव को देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू छोड़ पिछले सप्ताह आरजेडी में शामिल हुईं विधायक बीमा भारती (RJD Leader Bima Bharti) ने बुधवार को घोषणा की कि उन्हें पूर्णिया लोकसभा सीट (Purnia Loksabha Seat) से पार्टी का टिकट मिल गया है और वह अगले सप्ताह नामांकन पत्र दाखिल करेंगी. भारती ने यह भी कहा कि उन्हें "मेरे अभिभावक" पप्पू यादव (Pappu Yadav) के आशीर्वाद की भी उम्मीद है. यादव ने पिछले हफ्ते अपनी जन अधिकार पार्टी का कांग्रेस में विलय कर दिया था और पूर्णिया से चुनाव लड़ने पर अड़े हुए हैं. 

बीमा भारती ने पूर्णिया में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, "मैं तीन अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करूंगी." पूर्णिया में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान हो रहा है जिसके लिए नामांकन पत्र दाखिल किया जाना बृहस्पतिवार से शुरू होगा.  यह पूछे जाने पर कि उन्हें आरजेडी का टिकट कब मिला, क्योंकि लालू प्रसाद पिछले हफ्ते से  दिल्ली में हैं तो बिहार सरकार में मंत्री रह चुकी बीमा ने इसका सीधा जवाब देने से परहेज किया.

"तेजस्वी और राबड़ी देवी का आशीर्वाद मेरे साथ"

उन्होंने कहा, "जैसे ही मैंने आरजेडी की सदस्यता प्राप्त की, पार्टी सुप्रीमो, हमारे नेता तेजस्वी यादव और राजमाता राबड़ी देवी ने स्पष्ट कर दिया कि उनका आशीर्वाद मेरे साथ है." जेडीयू छोड़ने के कुछ ही घंटों के भीतर बीमा भारती 23 मार्च को आरजेडी में शामिल हो गयी थीं. यह पूछे जाने पर कि आपके खिलाफ पप्पू यादव चुनावी मैदान में उतरते हैं तो क्या कठिनाईयों का सामना करना पड सकता है, इस पर बीमा ने कहा, "पप्पू यादव मेरे वरिष्ठ और मेरे अभिभावक हैं. उनकी पार्टी आरजेडी की सहयोगी है और मुझे उम्मीद है कि वह मुझे आशीर्वाद देंगे और मेरे पक्ष में प्रचार भी करेंगे."

पूर्णिया के लिए पप्पू यादव की जिद

जब पप्पू यादव से उनकी टिप्पणियों के लिए संपर्क किया गया तो उन्होंने निराशा के साथ कहा, "मैंने पहले भी कहा है और इसे फिर दोहराता हूं, दुनिया में कोई ताकत नहीं है जो मुझे इस बार पूर्णिया सीट से चुनाव लड़ने से रोक सके." उन्होंने कहा, "यह कांग्रेस नेतृत्व को तय करना है, हम न तीन में हैं न तेरह में."

आरजेडी ने बिहार में कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों को टिकट दिए हैं, जिनमें से कई पर कांग्रेस की नजर है. हालांकि अब तक किसी भी पार्टी ने राज्य में किसी भी उम्मीदवार के नाम की औपचारिक घोषणा नहीं की है. कांग्रेस के एक नेता ने नाम न उजागर किए जाने की शर्त पर इशारा किया कि आरजेडी के समक्ष "हमारी पार्टी द्वारा एक और आत्मसमर्पण" की आशंका है. 

टिकट बंटवारे पर RJD-कांग्रेस में एकराय नहीं

इससे पहले लालू प्रसाद ने औरंगाबाद सीट से अभय कुशवाहा को टिकट दे दिया, जो हाल ही में जेडीयू छोड़कर आए थे. यह कांग्रेस के लिये एक बड़ा झटका है, क्योंकि पार्टी पूर्व सांसद निखिल कुमार को मैदान में उतारना चाहती है. इस बीच पूर्णिया से जेडीयू सांसद संतोष कुशवाहा के करीबी सूत्रों ने कहा कि उनके बृहस्पतिवार को नीतीश सरकार के मंत्रियों सहित बिहार में वरिष्ठ एनडीए नेताओं की उपस्थिति में नामांकन पत्र दाखिल करने की संभावना है.

ये भी पढ़ें-'मिशन-बिहार' के लिए पूरी तरह नीतीश-चिराग के भरोसे BJP? खुद ने नहीं बदला ढर्रा, फिर भी लालू को घेरा

ये भी पढ़ें-बिहार : लोकसभा चुनाव के लिए LJP (रामविलास) ने जमुई से चिराग पासवान के बहनोई को दिया टिकट

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com