विज्ञापन

बीटिंग रिट्रीट 2026 रिहर्सल: वो धुन जिस पर थिरक उठता है देश, देखें तस्वीरें

बीटिंग रिट्रीट समारोह हमारी सेना के अनुशासन, एकता और ताकत का प्रतीक है. यह हमें याद दिलाता है कि भले ही उत्सव खत्म हो गया हो, लेकिन हमारी सरहदों पर तैनात जवान हमेशा चौकन्ने हैं.

बीटिंग रिट्रीट 2026 रिहर्सल: वो धुन जिस पर थिरक उठता है देश, देखें तस्वीरें
बीटिंग रिट्रीट समारोह की शानदार रहर्सल.
  • बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस के तीन दिन बाद 29 जनवरी की शाम को दिल्ली में आयोजित होता है
  • समारोह में भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के बैंड प्रदर्शन करते हैं
  • बीटिंग रिट्रीट समारोह की अध्यक्षता भारत के राष्ट्रपति करते हैं, जो सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर होते हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

हर साल जब 26 जनवरी की परेड खत्म होने के बाद लोगों को लगता है कि गणतंत्र दिवस का जश्न पूरा हो गया. लेकिन असल में, इस उत्सव का आधिकारिक समापन बीटिंग रिट्रीट के साथ होता है. 29 जनवरी को होने वाले बीटिंग रिट्रीट समारोह की रिहर्सल विजय चौक पर की जा रही है. इसकी शानदार तस्वीरें समाने आई हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस के तीन दिन बाद, 29 जनवरी की शाम को नई दिल्ली के विजय चौक पर आयोजित किया जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

बीटिंग रिट्रीट समारोह में भारतीय सेना, नौसेना, वायु सेना, दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के बैंड संगीतमय प्रस्तुति देते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

 बीटिंग रिट्रीट समारोह की अध्यक्षता भारत के राष्ट्रपति के द्वारा की जाती है, जो सशस्त्र बलों के सर्वोच्च कमांडर हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

भारत में पहली बार बीटिंग रिट्रीट समारोह 1950 के दशक में महारानी एलिजाबेथ और प्रिंस फिलिप की राजकीय यात्रा के दौरान आयोजित किया गया था.

Latest and Breaking News on NDTV

 तब से, यह बीटिंग रिट्रीट समारोह भारतीय सशस्त्र बलों की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक वार्षिक कार्यक्रम बन गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

इस कार्यक्रम में सेना के बैंड 'सारे जहां से अच्छा' और 'कदम-कदम बढ़ाए जा' जैसी धुनें बजाते हैं, जिन्हें सुनकर हर हिंदुस्तानी का सिर गर्व से ऊंचा हो जाता है.

Latest and Breaking News on NDTV

अंधेरा होते ही रायसीना हिल्स पर स्थित राष्ट्रपति भवन और आस-पास की इमारतें हजारों लाइटों से जगमगा उठती हैं. यह नजारा देखने में बहुत ही आकर्षक लगता है. 

Latest and Breaking News on NDTV

बीटिंग रिट्रीट समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर देश के राष्ट्रपति का अपनी खास बग्गी या काफिले के साथ वहां पहुंचने का रिवाज है. अन्य गणमान्य अतिथि भी वहां मौजूद रहते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

देखिए 2024 की बीटिंग रिट्रीट

देखिए 2021 की बीटिंग रिट्रीट

फोटो क्रेडिट- PTI

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com