विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2014

ब्यास त्रासदी : तलाशी अभियान में जुटे और कर्मी

ब्यास त्रासदी : तलाशी अभियान में जुटे और कर्मी
मंडी:

ब्यास नदी में हैदराबाद के इंजीनियरिंग के छात्रों के बहने की घटना के बाद लापता 17 लोगों का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान के पांचवे दिन आज कुछ और कर्मी इस कवायद में शामिल हो गए।

रविवार शाम के इस हादसे के बाद से यहां अभियान पर नजर रखे हुए तेलंगाना के गृहमंत्री एन. नरसिम्हा रेड्डी ने कहा, दिन के अभियान में हैदराबाद के 15 और गोताखोर जुड़ जाएंगे। हैदराबाद के वीएनआर विज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संकाय सदस्य और करीब 60 छात्र मनाली घूमने के लिए निकले थे। उसी दौरान समूह के 25 सदस्य थलोट के करीब लारजी पनबिजली परियोजना के जलाशय से अचानक पानी छोड़ने के कारण बह गए थे।

खम्मम जिले के टी उपेंद्र और हैदराबाद के जी अरविंद कुमार का शव कल बरामद करने के साथ अब तक आठ शव निकाला जा चुका है।

विभिन्न एजेंसियों के 550 से ज्यादा बचाव कर्मी लापता लोगों की तलाश में जुटे हुए हैं। तलाशी में जुटा दल पंडोह नदी के थलोट से 20 किलोमीटर के दायरे में ध्यान केंद्रित कर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ब्यास नदी, ब्यास नदी हादसा, हिमाचल में हादसा, ब्यास नदी में छात्र बहे, इंजीनियरिंग छात्र बहे, आंध्र प्रदेश के छात्र बहे, लारजी बांध, Engineering Students Washed Away, Students Washed Away In Beas, Himachal Pradesh