विज्ञापन

बांग्लादेश से लाते थे लड़कियां, कराते थे देह व्यापार, 2 घुसपैठियों समेत 4 को ED ने दबोचा

Bangladesh Girls Prostitution Case: ईडी ने बांग्लादेश से लड़कियों को भारत लाकर देह व्यापार करने वालों लोगों को पकड़ा है. जानिए क्या-क्या पता चला...

बांग्लादेश से लाते थे लड़कियां, कराते थे देह व्यापार, 2 घुसपैठियों समेत 4 को ED ने दबोचा
Bangladesh Girls Prostitution Case: ईडी को देह व्यापार और पैसे के लेनदेन के सबूत मिले हैं. 

Bangladesh Girls Prostitution Case: प्रवर्तन निदेशालय (ED) रांची की टीम ने बांग्लादेशी घुसपैठ मामले में दो बांग्लादेशी नागरिकों रोनी मंडल और समीर चौधरी और दो भारतीय नागरिकों पिंटू हलदर और पिंकी बसु मुखर्जी को अवैध तरीके से मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. घुसपैठ और मानव तस्करी के आरोप में इन सभी को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया है. ईडी इन सभी को रांची लाने के लिए ट्रांजिट रिमांड ले रही है. ईडी ने ये गिरफ्तारियां झारखंड और पश्चिम बंगाल में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत 17 जगहों पर छापेमारी के बाद की हैं. 

छापेमारी के दौरान नकली आधार, जाली पासपोर्ट, अवैध हथियार, अचल संपत्ति के दस्तावेज, नकदी, आभूषण, प्रिंटिंग पेपर, प्रिंटिंग मशीन और आधार बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए खाली प्रोफार्मा सहित कई आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की गई हैं.

ईडी ने आईपीसी 1860, पासपोर्ट अधिनियम 1967 और विदेशी अधिनियम 1946 की कई धाराओं के तहत झारखंड पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के आधार पर जांच शुरू की थी. एफआईआर के अनुसार कुछ बांग्लादेशी लड़कियां भारत में अवैध और अनैतिक गतिविधियां करने के लिए कुछ निजी एजेंटों के साथ मिलकर अवैध रूप से भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर आई हैं.

इसके अलावा मामला उन एजेंटों की मदद से भारत में बांग्लादेशी नागरिकों की अवैध घुसपैठ से संबंधित है जो उन्हें भारतीय नागरिकता दिलवाने के लिए लिए फर्जी दस्तावेज उपलब्ध करा रहे हैं.

डी की अब तक की जांच से पता चला है कि एक सिंडिकेट पश्चिम बंगाल और झारखंड में बड़े पैमाने पर काम करता है. इस दौरान मोबाइल फोन की जब्ती भी हुई है, जिसमें कई आपत्तिजनक चैट मिली है. इसमें देह व्यापार और पैसे के लेनदेन के सबूत मिले हैं. 

छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं, जिनमें सिंडिकेट द्वारा चलाए जा रहे देह व्यापार रैकेट के बदले में पैसे का लेनदेन और इससे जुड़ी लिस्ट शामिल है.

ED ने चेन्नई में OPG Group के ठिकानों पर मारा छापा, 8.38 करोड़ रुपये कैश बरामद

बुलडोजर पर सुप्रीम फैसले ने विपक्ष को दिया 'मौका', जानिए अखिलेश से लेकर ओवैसी ने क्या कहा

बल्लू कैसे बन गया गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई? पूर्व इंस्पेक्टर ने खोला 'डॉन' की जिंदगी का हर पन्ना

2019 के बाद... कश्मीर में आतंकवाद पर गृह मंत्रालय के सचिव ने संसदीय समिति को क्या रिपोर्ट दी

महाराष्ट्र चुनाव में NGO vs RSS, जानिए कांग्रेस-बीजेपी के गठबंधन के लिए क्या कर रहे

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: