बीएमसी को दुकानदारों का विरोध झेलना पड़ रहा है...
मुंबई:
मुम्बई के बांद्रा लिंकिंग रोड और उस पर सजे बाज़ार का कायापलट हो सकता है. बीएमसी इस रोड के विकास की नई योजना लाया है, लेकिन बीएमसी को दुकानदारों का विरोध झेलना पड़ रहा है.
कपड़ों, जूतों और फैशन की बाकी चीज़ों से सजी मुम्बई की बांद्रा-लिंकिंग सड़क और यहां सजा बाज़ार शहर के मुख्य बाज़ारों में से है, लेकिन अब इसका नक्शा बदलने की तैयारी हो रही है. बीएमसी यहां एक शॉपिंग प्लाज़ा, एक सबवे और 600 गाड़ियों के लिए पार्किंग स्पेस बनाना चाह रही है, लेकिन बांद्रा-लिंकिंग रोड पर बसे दुकानदार विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इतनी बड़ी योजना से पहले उनके बारे में नहीं सोचा गया. फ़िलहाल बीएमसी उन्हें यहां से हटाकर सड़क के पास बसाने की बात कर रही है, लेकिन दुकानदारों का कहना है कि उन्हें पूरी तरह से हटा दिया जाएगा, जिसके चलते उनसे उनकी जीविका का साधन छिन जाएगा.
दुकानदारों के साथ यहां खरीददारी करने वाले लोग भी नाखुश हैं. उनका मानना है कि इससे मुम्बई की पहचान माने जाने वाली इस सड़क का और इस बाज़ार का नक्शा बदल जाएगा. साथ ही अपने सस्ते दामों के लिए जाना जाने वाला यह बाज़ार महंगा हो जाएगा.
बांद्रा-लिंकिंग रोड के कायापलट के इस डिज़ाइन को बीएमसी प्रमुख की मंज़ूरी मिल चुकी है. मगर असली चुनौती इस डिज़ाइन को अमल में लाने की है. हालांकि इस योजना को अभी कई विभागों से मंज़ूरी मिलनी बाकी है, लेकिन चाहे लिंकिंग रोड़ पर बसे दुकानदार हों या फ़िर यहां खरीददारी करने वाले लोग- कोई भी इस योजना से खुश दिखाई नहीं दे रहा.
कपड़ों, जूतों और फैशन की बाकी चीज़ों से सजी मुम्बई की बांद्रा-लिंकिंग सड़क और यहां सजा बाज़ार शहर के मुख्य बाज़ारों में से है, लेकिन अब इसका नक्शा बदलने की तैयारी हो रही है. बीएमसी यहां एक शॉपिंग प्लाज़ा, एक सबवे और 600 गाड़ियों के लिए पार्किंग स्पेस बनाना चाह रही है, लेकिन बांद्रा-लिंकिंग रोड पर बसे दुकानदार विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि इतनी बड़ी योजना से पहले उनके बारे में नहीं सोचा गया. फ़िलहाल बीएमसी उन्हें यहां से हटाकर सड़क के पास बसाने की बात कर रही है, लेकिन दुकानदारों का कहना है कि उन्हें पूरी तरह से हटा दिया जाएगा, जिसके चलते उनसे उनकी जीविका का साधन छिन जाएगा.
दुकानदारों के साथ यहां खरीददारी करने वाले लोग भी नाखुश हैं. उनका मानना है कि इससे मुम्बई की पहचान माने जाने वाली इस सड़क का और इस बाज़ार का नक्शा बदल जाएगा. साथ ही अपने सस्ते दामों के लिए जाना जाने वाला यह बाज़ार महंगा हो जाएगा.
बांद्रा-लिंकिंग रोड के कायापलट के इस डिज़ाइन को बीएमसी प्रमुख की मंज़ूरी मिल चुकी है. मगर असली चुनौती इस डिज़ाइन को अमल में लाने की है. हालांकि इस योजना को अभी कई विभागों से मंज़ूरी मिलनी बाकी है, लेकिन चाहे लिंकिंग रोड़ पर बसे दुकानदार हों या फ़िर यहां खरीददारी करने वाले लोग- कोई भी इस योजना से खुश दिखाई नहीं दे रहा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं