विज्ञापन
This Article is From May 26, 2012

मोदी को दरकिनार नहीं कर सकती बीजेपी : ठाकरे

मुंबई: शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने कहा है कि बीजेपी की दो-दिवसीय कार्यकारिणी से स्पष्ट हो गया है कि नरेंद्र मोदी को दरकिनार करके इस पार्टी में कोई बड़ा फैसला नहीं किया जा सकता। ठाकरे की यह टिप्पणी शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के एक संपादकीय में आई है।

उन्होंने कहा, नितिन गडकरी को बीजेपी अध्यक्ष का दूसरा कार्यकाल देने के लिए मोदी की राय ली गई। इसी तरह संजय जोशी को भी बलि का बकरा बनना पड़ा। शिवसेना सुप्रीमो ने कहा, बीजेपी को कार्यकारिणी की बैठक में मोदी को बुलाने के लिए उनकी शर्त माननी पड़ी और जोशी को बाहर का रास्ता दिखाया गया।

ठाकरे ने बीजेपी में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी के संदर्भ में कहा, नई पटकथा है और कई नए नायक सामने आ गए हैं। मीडिया कहता है कि आडवाणी के अलावा गडकरी, मोदी, सुषमा स्वराज और अरुण जेटली इस सूची में हैं। उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं को दूर रखना चाहिए और अगले लोकसभा चुनाव में जीत के लिए लग जाना चाहिए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बाल ठाकरे, शिवसेना, नरेंद्र मोदी, बीजेपी, Bal Thackeray, Shiv Sena, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com