प्रतीकात्मक तस्वीर
हैदराबाद:
बजरंग दल ने 'गरबा और डांडिया' आयोजकों से कहा कि 'गैर-हिंदू समुदायों' से जुड़े लोगों का गरबा स्थल में प्रवेश रोकने के लिए नवरात्रि के दौरान होने वाले समारोहों में हिस्सा लेने वालों के लिए आधार कार्ड अनिवार्य बनाएं. संगठन ने आयोजकों से कहा कि गैर-हिंदुओं का पता लगाने के लिए प्रवेश स्थल पर आधार कार्ड अनिवार्य करें.
उसने आयोजकों को लिखे एक खुले पत्र में, दावा किया है कि पिछले कुछ सालों के दौरान, गैर-हिंदू युवा इस तरह के समारोहों में शामिल होकर महिला प्रतिभागियों के साथ छेड़छाड़ करते रहे हैं. उसने दावा किया कि इस तरह के युवा उन लोगों के साथ मारपीट भी करते हैं, जो कथित पीड़ितों के बचाव के लिए आते हैं.
Video: जय श्रीराम का नारा नहीं लगाने पर हुई पिटाई
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं