विज्ञापन
This Article is From Jul 05, 2012

बैतूल : बहन के शरीर से अलग हुई बेबी आराधना नहीं रही

Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बैतूल में शरीर से जुड़ी दो बहनों को ऑपरेशन के बाद अलग किया गया था। इसमें से एक आराधना की मौत हो गई है। दूसरी बहन स्तुति की हालत स्थिर बताई जा रही है।
बैतूल: बैतूल में शरीर से जुड़ी दो बहनों को ऑपरेशन के बाद अलग किया गया था। इसमें से एक आराधना की मौत हो गई है। दूसरी बहन स्तुति की हालत स्थिर बताई जा रही है। इससे पहले आज शाम को आराधना की हालत गंभीर हो गई थी। आराधना को दो बार हार्ट अटैक आया था।

बैतूल जिले के पाढर मिशन अस्पताल में 20 जून को जिन दो जुड़ी हुई कन्याओं को लगभग बारह घंटे तक चले आपरेशन के जरिए अलग किया गया था, उनमें से एक स्तुति की स्थिति में तेजी से सुधार हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Baitul, Conjoined Sisters, Stuti And Aradhna, Aradhna Suffered Heart Attack, बैतूल की बहनें, आराधना को हार्ट अटैक, स्तुति और आराधना